कृषि महाविद्यालय के छात्र अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे- भारत संपर्क

0

कृषि महाविद्यालय के छात्र अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा के तृतीय वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राएं सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर तेलंगाना राज्य के हैदराबाद गए थे, यहां स्थित विभिन्न संस्थान जैसे नॉर्म, मैनेज, भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान, भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, राज्य कृषि विश्वविद्यालय के भ्रमण के साथ ही वहां के ऐतिहासिक गोलकुंडा किला पहुंचे थे। विद्यार्थी सालार जंग म्यूजियम से भी रूबरू हुए। तत्पश्चात ब्रिटिश औपनिवेशिक काल से स्थित क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान स्टेशन, अनकापल्ली, आंध्रप्रदेश जो की वर्ष 1913 से गन्ने के ऊपर सतत अनुसंधान कर रहे हैं तथा अब तक भारत के मौसम के अनुकूल 15 से अधिक गन्ने के किस्म विकसित कर चुके हैं तथा गन्ने के नए उगाने के तकनीक से अवगत हुए। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम स्थित सेंट्रल मरीन और फिसरी रिसर्च अनुसंधान व केंद्रीय मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर वहां के वैज्ञानिकों से समुद्री मछलियों पर किए जा रहे अध्ययन की बारीकियां सीखी। उक्त कार्यक्रम के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, डायरेक्टरेट आफ रिसर्च रायपुर, डीएसडब्ल्यू रायपुर एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कटघोरा का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। शैक्षणिक भ्रमण की जिम्मेदारी डॉ रोशन भारद्वाज एवं डॉ आकांक्षा पांडे सहायक प्राध्यापक द्वय को दिया गया था जिनके द्वारा उक्त शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में खुद से कर रहे हैं शेव, तो पहने जान लें ये 5 जरूरी बातें| लैपटॉप के ये शॉर्टकट जान लेंगे तो मिनटों में हो जाएगा सब काम, ये ट्रिक्स करेंगी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क