Ahaan Panday Next Film: ‘सैयारा’ के बाद अहान पांडे की लगी लॉटरी, संजय लीला… – भारत संपर्क


अहान पांडे की अगली फिल्म
अहान पांडे ने इस साल फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. हालांकि, एक्टर की पहली ही फिल्म ‘सैयारा‘ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, अब फिल्म के कमाल के रिस्पॉन्स के बाद से फैंस उनकी दूसरी फिल्म के इंतजार में हैं. हालांकि, एक्टर को हाल ही में फेमस फिल्म डायरेक्टर संजय लीलाभंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है जिसके बाद से लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं. भंसाली के ऑफिस के बाहर अहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
साल 2025 में जुलाई में मोहित सूरी की डायरेक्शन में फिल्म आई ‘सैयारा‘, इस फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया. इस फिल्म से फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनित पड्ढा ने डेब्यू किया, जो कि काफी शानदार रहा है. हालांकि, अनित का नाम तो दूसरे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ रहा है, लेकिन अब अहान को लेकर भी खबर आ रही है कि एक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि, इसकी कोई भी कंफर्मेशन अभी नहीं मिली है.
ऑफिस के बाहर हुए स्पॉट
ये अफवाहें तब फैलना शुरू हुई, जब अहान को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. अब लोग भंसाली की फिल्म के इंतजार में हैं, जिसमें अहान शामिल होंगे. संजय लीला भंसाली अपनी भव्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई कमाल की फिल्मों को डायरेक्ट किया है. हालांकि, फिलहाल वो अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल लव एंड वॉर है. बताया जा रहा है कि ये एक लव ट्रायंगल होने वाला है.
400 करोड़ की कमाई की
अहान और भंसाली के साथ में काम करने को लेकर एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसके कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं. ‘सैयारा‘ की बात की जाए, तो ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म एक लवस्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें अहान ने एक म्यूजिशियन का रोल निभाया है, वहीं अनित ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसे एल्जाइमर की बीमारी होती है. दोनों की लवस्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की है.