Aishwarya First Hero: कौन है ऐश्वर्या राय का पहला हीरो? जीत चुका भारतीय सिनेमा… – भारत संपर्क

0
Aishwarya First Hero: कौन है ऐश्वर्या राय का पहला हीरो? जीत चुका भारतीय सिनेमा… – भारत संपर्क
Aishwarya First Hero: कौन है ऐश्वर्या राय का पहला हीरो? जीत चुका भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड

ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai First Hero: ऐश्वर्या राय को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक के रूप में पहचाना जाता है. वहीं वो अपनी अदाकारी से भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. 51 साल की हो चुकीं ऐश्वर्या ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया और देश-दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया. वो अब तक कई बड़े सुपरस्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि ऐश्वर्या राय का पहला हीरो कौन है?

ऐश्वर्या राय के पहले हीरो के बारे में शायद ही फैंस अंदाजा लगा पाएंगे. सबसे पहले आपको बता दें कि उन्होंने जिस हीरो के साथ अपना करियर शुरू किया था वो साउथ सिनमा के बड़े सुपरस्टार हैं और हाल ही में उन्होंने भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड ‘दादा साहब फाल्के’ अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

कौन है ऐश्वर्या राय का पहला हीरो?

ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. उनका डेब्यू बॉलीवुड नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा से हुआ था. ऐश्वर्या की पहली फिल्म थी ‘इरुवर’. ये एक तमिल फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन मणि रत्नम ने किया था और इसमें एक्ट्रेस के अपोजिट मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे. फिल्म का हिस्सा प्रकाश राज, तब्बू, रेवती, कल्पना अय्यर और नासर जैसे बड़े कलाकार भी थे.

Aishwarya Rai Mohanlal

ऐश्वर्या राय और मोहनलाल

मोहनलाल ने जीता ‘दादा साहब फाल्के’ अवॉर्ड

मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं. वहीं उनकी गिनती साउथ के टॉप एक्टर्स में भी होती है. 80 के दशक से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे मोहनलाल अपने चार दशक से ज्यादा के करियर में करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐश्वर्या भी उनके काम की फैन रही हैं. ये खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए हाल ही में ’71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह’ में 23 सितंबर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क