Aishwarya Rai: ‘फिजिक्स टीचर को इंप्रेस करना चाहती थीं ऐश्वर्या…’ जब सहेली ने… – भारत संपर्क


ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Trivia: फैंस अक्सर ही अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में कुछ न कुछ खास जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस के साथ ही बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स फिदा रहे हैं. लेकिन, उनके लिए ऐसी दीवानगी तो उनके एक्ट्रेस बनने से पहले भी देखने को मिलती थी.
कॉलेज के दिनों में ऐश्वर्या राय के दीदार के लिए लड़के कॉलेज के गेट पर खड़े हो जाते थे. वहीं कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस अपनी फिजिक्स के टीचर को इंप्रेस करने में लगी रहती थीं. एक्ट्रेस से जुड़े ये राज उनकी दोस्त शिवानी ने खोले थे. उन्होंने अपनी दोस्त ऐश्वर्या के बारे में काफी दिलचस्प खुलासे किए थे.
फिजिक्स टीचर को क्यों इंप्रेस करना चाहती थीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या राय के बारे में ये खुलासा उनकी कॉलेज की दोस्त शिवानी ने साल 2007 में एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया था. शिवानी ने बताया था कि उन्होंने और ऐश्वर्या ने साथ में मुंबई के जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई की थी. तब एक्ट्रेस हमेशा अपने फिजिक्स के टीचर को इंप्रेस करना चाहती थीं. ऐसा इसलिए क्योकि वो अन्य टीचर्स की तुलना में काफी सख्त मिजाज के थे.
ऐश्वर्या के लिए गेट पर खड़े हो जाते थे लड़के
शिवानी के मुताबिक पहले वो जय हिंद कॉलेज में पढ़ती थी. जबकि ऐश्वर्या पहले के.सी. कॉलेज की स्टूडेंट थीं. उन्होंने बाद में जय हिन्द कॉलेज ज्वाइन किया था. हालांकि दोनों कॉलेज पास-पास ही थे. शिवानी ने बताया था कि तब उनके जय हिंद कॉलेज के लड़के ऐश्वर्या को देखने के लिए कॉलेज के गेट पर खड़े हो जाया करते थे.
ट्रेन से कॉलेज जाती थीं ऐश्वर्या
शिवानी ने एक और खुलासा करते हुए बताया था कि वो और ऐश्वर्या ट्रेन से कॉलेज जाया करती थीं. वहीं कुछ दूर उन्हें पैदल भी आना-जाना करना पड़ता था. ऐश्वर्या की सहेली ने ये भी बताया था कि ऐश्वर्या उनके कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की थी और उन्होंने बाद में मिस वर्ल्ड बनने के बाद इसे साबित भी कर दिखाया था.