पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क


अजय देवगन-शाहिद अफरीदी
कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की साथ में फोटो जमकर वायरल हो रही है. लोग इस फोटो को देखकर कापी कंफ्यूज भी हैं, साथ ही वो अलग-अलग कयास भी लगा रहे हैं. कई लोगों ने तो तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने हैरानी भी जताई हैं, साथ ही इसे राजनीतिक चश्मे से देखना शुरू कर दिया, लेकिन असलियत इससे काफी अलग और साफ है.
अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की साथ में फोटो देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हैं. दरअसल, बर्मिंघम में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को नाराजगी जताई है. जिसकी वजह से मै रद्द कर दिया गया है. इसी तनाव के बीच इस तरह से ये फोटो वायरल होना बड़ा सवाल उठाता है. लेकिन, इस फोटो को लेकर क्लियर बता दिया जाए, तो ये तस्वीर इंग्लैंड में मुलाकात की हैं.
क्या है तस्वीर की सच्चाई?
अजय देवगन और शाहिद की ये मुलाकात WCL के 2024 के दौरान हुई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों की बातचीत और तस्वीरें सामने आईं, जिनमें दोनों को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा गया. एक साल पहले की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की राय व्यक्त करने लगे. अजय बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2024 का फाइनल मैच देखने गए थे. इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी.
Ajay Devgan meets Shahid Afridi happily. These celebs desh bhakti will remain for PR only, rest they will do anything for money and don’t care about the people of the country. pic.twitter.com/FqfKTMPNOm
— Div🦁 (@div_yumm) July 20, 2025
चल रहा राजनीतिक तनाव
पहलगाम में हुए अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव चल रहा है. इस तनाव की वजह से भारत में पाकिस्तान के सितारों को भी बैन कर दिया गया है. हालांकि, इन सभी के बीच अजय देवगन के बारे में बात करें, तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि, इस पुरानी तस्वीर के बारे में बात करें, तो अभी तक एक्टर ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.