Ajay Devgn Film: 8 साल पहले अजय देवगन की फिल्म का हुआ था बहुत बुरा हश्र, बजट भी… – भारत संपर्क


अजय देवगन
Ajay Devgn Film: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार अजय देवगन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वहीं उनके खाते में कई ऐसी फिल्में भी दर्ज हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. कई फिल्में ऐसी भी रहीं जिनसे अपना बजट तक नहीं निकल पाया था. आज हम भी आपसे अजय देवगन की एक ऐसी ही पिक्चर की बात कर रहे हैं, जिसने सिनेमाघरों में आठ साल पहले दस्तक दी थी.
अजय देवगन ने बॉलीवुड में सुपरहिट डेब्यू किया था. उनकी गिनती टॉप एक्टर में होती है. अपने दम पर कई फिल्में हिट करवा चुके अजय कई मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं. हम जिस फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं वो भी एक मल्टीस्टारर पिक्चर थी. इसमें अजय के अलावा चार और मशहूर कलाकार थे. हालांकि फिर भी पिक्चर अपनी चमक नहीं बिखेर सकी.
2017 में रिलीज हुई थी फिल्म
यहां बात हो रही है अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ की. पिक्चर 1 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी. इसमें अजय के साथ इमरान हाशमी, विद्युत् जामवाल, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता ने भी काम किया था. वहीं फिल्म का हिस्सा शरद केलकर और संजय मिश्रा भी थे. बादशाहो में इलियाना ने महारानी गीतांजलि नाम का किरदार निभाया था. वहीं अजय, भवानी सिंह के किरदार में नजर आए थे.
बजट भी नहीं निकाल सकी फिल्म
फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी थी. जबकि इसे डायरेक्ट मिलन लुथरिया ने किया था. 8 साल पुरानी इस मल्टीस्टारर पिक्चर पर मेकर्स ने 85 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी. लेकिन, फिल्म की कमाई भारत में सिर्फ 78.10 करोड़ रुपये ही हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई.
अजय देवन का वर्कफ्रंट
अजय की 2025 में अब तक दो फिल्में रिलीज हुई हैं. पहले वो ‘रेड 2’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जबकि इसके बाद उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आई थी. हालांकि ये सन ऑफ सरदार की तरह सफल नहीं रही. अब अभिनेता फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.