Akshay Madhuri Film: साथ में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार और माधुरी… – भारत संपर्क

0
Akshay Madhuri Film: साथ में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार और माधुरी… – भारत संपर्क
Akshay Madhuri Film: साथ में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल

माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार

Akshay Kumar Madhuri Dixit Film: अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित दोनों ही हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकारों में शामिल हैं. दोनों ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. माधुरी ने जहां बॉलीवुड में 80 के दशक में कदम रखे थे तो वहीं अक्षय के करियर की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी. दोनों ने ही अपने लंबे करियर में साथ में भी काम किया है. हालांकि ये जोड़ी बड़े पर्दे पर सिर्फ एक ही फिल्म में साथ नजर आई है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय और माधुरी की साथ में आई इकलौती फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?

माधुरी दीक्षित ने अपना करियर साल 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से शुरू किया था. उन्हें बॉलीवुड में 40 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. जबकि अक्षय 34 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उनके करियर की हिंदी सिनेमा में शुरुआत साल 1991 की फिल्म ‘सौगंध’ से हुई थी. 90 के दशक में ही दोनों कलाकार एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे.

अक्षय-माधुरी की साथ में इकलौती फिल्म

अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित ने साथ में जिस एक फिल्म में काम किया था उसका नाम है ‘आरजू’. ये पिक्चर 26 साल पहले साल 1999 में रिलीज हुई थी. दोनों के साथ इस फिल्म का हिस्सा अभिनेता सैफ अली खान भी थे. वहीं पिक्चर में अमरीश पुरी, लक्ष्मीकांत बेर्डे, परेश रावल, मोहन जोशी और अनिल नागरथ जैसे सितारों ने भी काम किया था.

बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल

19 मार्च 1999 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली आरजू का डायरेक्शन लॉरेंस डिसूजा ने किया था. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने अक्षय, सैफ और माधुरी की फिल्म को 8 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. वहीं पिक्चर ने भारत में 6 करोड़ रुपये से भी कम का कारोबार किया था और ये फ्लॉप साबित हो गई.

माधुरी की इस फिल्म में अक्षय ने किया था कैमियो

एक दूसरे के अपोजिट काम करने से पहले अक्षय और माधुरी एक और फिल्म में नजर आए थे. हालांकि इसमें अक्षय ने कैमियो किया था. ये फिल्म थी ‘दिल तो पागल है’. पिक्चर साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें माधुरी के साथ करिश्मा कपूर और शाहरुख खान लीड रोल में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिकेटर बना लुटेरा, बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता, फिर करता लूटपाट… मेरठ… – भारत संपर्क| शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी…| फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे| MP: सुसाइड या मर्डर? कांग्रेस MLA के बेटे के घर मिला युवती का शव, पेड़ पर ल… – भारत संपर्क| Akshay Madhuri Film: साथ में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार और माधुरी… – भारत संपर्क