अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले दिया धोखा, हॉलीवुड का… – भारत संपर्क

0
अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले दिया धोखा, हॉलीवुड का… – भारत संपर्क
अक्षय कुमार ने 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले दिया धोखा, हॉलीवुड का कॉपी निकला नया गाना 'वल्लाह हबीबी'

हॉलीवुड फिल्म ‘रॅपन्ज़ेल’ से कॉपी किया गया ये सीन Image Credit source: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अब इसका नया गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ मानुषी छिल्लर जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. रिलीज होने के बाद से ही यह गाना विवादों में घिर गया है. आखिर क्या है ये विवाद? चलिए समझते हैं.

कहा जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ‘वल्लाह हबीबी’ गाना हॉलीवुड की एक एनिमेटिड फिल्म से कॉपी किया गया है. दरअसल, इस गाने में एक सीन ऐसा है जो काफी हद तक हॉलीवुड की एक मूवी से मेल खाता है.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इस इस बात का दावा किया जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने गाने के सीन को कॉपी किया है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि इसमें दो तस्वीर की कोलाज बनाई गई है. पहली तस्वीर में हॉलीवुड फिल्म ‘रॅपन्ज़ेल’ का एक सीन है, जिसमें फिल्म के किरदार को कई तलवार से घेर लिया गया है. उनके बगल में ‘वल्लाह हबीबी’ का एक शॉट दिखाया गया है, जिसमें हूबहू वहीं सीन है.

कब आएगी फिल्म ?

अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. खबरों की मानें तो इस फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है. ‘वल्लाह हबीबी’ को विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा और दीपाक्षी ने गाया हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है. वहीं, इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. ये पहला मौका है अक्षय और टाइगर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा उनकी ‘सिंघम अगेन’ भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क