Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
Akshay Kumar Katrina Kaif Film: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है. दोनों स्टार्स ने साथ में आधा दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. हालांकि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की एक फिल्म ऐसी भी रही है जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बहुत बुरा हुआ था. इसे फ्लॉप होने से सुनील शेट्टी जैसे अभिनेता भी नहीं बचा पाए थे.
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी ‘सूर्यवंशी’, ‘वेलकम’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘हमको दीवाना कर गए’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी है. वहीं उनकी फिल्म ‘दे दना दन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. आइए जानते हैं कि 16 साल पुरानी इस पिक्चर का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?
2009 में आई थी ‘दे दना दन’
फिल्म दे दना दन 16 साल पहले 27 नवंबर 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय ने ने नितिन, सुनील ने राम मिश्रा और कटरीना ने अंजली कक्कड़ नाम का किरदार निभाया था. तीनों के अलावा फिल्म में परेश रावल, जॉनी लीवर, समीरा रेड्डी, नेहा धूपिया, अर्चना पूरन सिंह और राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.
बजट नहीं निकाल पाई थी फिल्म
अक्षय, कटरीना और सुनील की ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन ये दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. इसका डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया था. फिल्म को मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये के अच्छे खासे बजट में बनाया था. वहीं पिक्चर भारत में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी. भारत में इसका कलेक्शन सिर्फ 48 करोड़ रुपये ही हो पाया था और पिक्चर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं. इस साल अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं अब वो अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं कुछ दिनों पहले ही अक्षय ने प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शुरू की है.