इन 3 फिल्मों के लिए काल बन कर आ रही अक्षय कुमार अजय देवगन की बड़े मियां छोटे… – भारत संपर्क

0
इन 3 फिल्मों के लिए काल बन कर आ रही अक्षय कुमार अजय देवगन की बड़े मियां छोटे… – भारत संपर्क
इन 3 फिल्मों के लिए काल बन कर आ रही अक्षय कुमार-अजय देवगन की बड़े मियां छोटे मियां-मैदान, दुकान कर देंगी बंद

अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

ईद के मौके पर इस साल अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां में टकराने को तैयार हैं. बड़े स्टार्स और बड़े बजट वाली इन दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. ये दोनों फिल्में कल यानी 11 अप्रैल से सिनेमाघरों में कब्ज़ा करने वाली हैं. पर अक्षय और अजय-टाइगर की ये फिल्में पिछले दो-तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही कुछ फिल्मों के लिए काल बनकर आ रही हैं.

पिछले महीने 22 मार्च को कुणाल खूमे के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस रिलीज़ हुई. इस फिल्म में अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और नोरा फतेही जैसे कलाकार नज़र आए. इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र्या वीर सावरक भी रिलीज़ हुई थी. इसक एक हफ्ते बाद 29 मार्च को करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की क्रू आई. ये फिल्म तब से बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही थी. पर अब इनकी कमाई की गाड़ी पटरी से उतर सकती है.

किसने कितने कमाए ?

मडगांव एक्सप्रेस का ये तीसरा हफ्ता है. छोटा बजट और बिना किसी सुपरस्टार के भी ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. इस हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 71 लाख, शनिवार को 1.28 करोड़ और रविवार को 1.43 करोड़, सोमवार को 62 लाख और मंगलवार को 78 लाख रुपये का बिज़नेस किया. अब तक फिल्म ने 25.15 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए हैं.

ये भी पढ़ें

रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी स्वतंत्र्या वीर सावरकर ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 50 लाख, दूसरे दिन शनिवार को 1.1 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 1.25 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 40 लाख और पांचवें दिन मंगलवार को 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक 21.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी करीना कपूर वाली क्रू को रिलीज़ हुए तो अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं. फिल्म 29 मार्च को आई है. इसने दूसरे हफ्ते के पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये, रविवार को 5.5 करोड़ रुपये, सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये और मंगलवार को करीब 2.15* करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.15 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.

मैदान-BMCM के तूफान के आगे टिकना मुश्किल

मडगांव एक्सप्रेस, स्वतंत्र्या वीर सावरकर और क्रू, तीनों ही फिल्में अब तक अच्छी कमाई कर रही हैं, पर क्या ये आगे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह पाएंगी? पहली बात तो ये कि मैदान और बड़े मियां छोटे मियां बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही हैं. ऐसे में थिएटर में पहले से चल रही ये फिल्में हटा दी जाएंगी. कई जगह शोज़ कम कर दिए जाएंगे. इसके अलावा दर्शकों के पास भी अब दो और विकल्प होंगे और वो भी बड़े स्टार्स की फिल्मों के. झटका इन तीन फिल्मों के बिज़नेस पर पड़ेगा ही. अब देखना ये होगा कि पहले से पर्दे पर काबिज़ ये फिल्में पूरी तरह से साफ हो जाती हैं या कुछ न कुछ कमाई कर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां के तूफान में टिकी रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…