Alia Bhatt On Pushpa 2 Teaser: क्या शानदार टीजर है…अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 की… – भारत संपर्क

0
Alia Bhatt On Pushpa 2 Teaser: क्या शानदार टीजर है…अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 की… – भारत संपर्क
Alia Bhatt On Pushpa 2 Teaser: क्या शानदार टीजर है...अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 की पहली झलक की दीवानी हो गईं आलिया भट्ट

अल्लू अर्जुन और आलिया भट्ट

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 8 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर फैंस को पुष्पा 2 के टीज़र के तौर पर बड़ा तोहफा दिया. टीजर आने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब हलचल थी. 11 बजकर 7 मिनट पर जैसे ही फिल्म का टीज़र आया, लोग टूट पड़े. कुछ ही घंटे में टीज़र पर लाखों व्यूज़ थे. पुष्पा 2 के टीज़र का सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी इंतज़ार था. टीज़र जैसे ही आया आलिया भट्ट ने भी उसे देखा और रिएक्शन दिया.

अपने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने अल्लू अर्जुन के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे की मुबारकबाद दी. साथ ही उन्होंने पुष्पा 2 के टीज़र की जमकर तारीफ की. आलिया ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अल्लू अर्जुन. क्या शानदार टीज़र है.”

Alia

Alia

सुपरहिट रहा टीजर

मैत्री मूवी मेकर्स के यूट्यूब चैनल पर अब तक पुष्पा 2 के टीज़र को 3 करोड़ 71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अभी भी लगातार इसके व्यूज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. यही नहीं टीजर पर 11 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. इसके अलावा सिर्फ यूट्यूब पर ही 42 हज़ार से ज्यादा कमेंट इस टीज़र पर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

टीजर में क्या है?

पुष्पा 2 का टीजर करीब एक मिनट 8 सेकंड का है. टीजर की खास बात ये है कि इसमें एक भी डायलॉग नहीं है. हालांकि जिस तरह से अल्लू अर्जुन को पेश किया गया है, उससे पुष्पा 2 का इंतज़ार कर रहे लोगों की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. जात्रा के दौरान साड़ी लुक में अल्लू अर्जुन छा से गए. साथ ही उनका एक्शन अवतार भी फैंस को खूब ही पसंद आ रहा है.

आपको बता दें कि पुष्पा: द रूल साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है. इसके पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया. फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…