अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संघ बालको द्वारा वृक्षारोपण- भारत संपर्क

0

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संघ बालको द्वारा वृक्षारोपण

कोरबा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बालको शाखा की महिलाओं ने बालकों के पास स्थित केशलपुर गांव के एक सरकारी स्कूल में जाकर उसकी बाउंड्री के चारों तरफ पीपल नीम जामुन आंवला अमरूद लीची तुलसी जैसे बहुत से औषधि और फलदार लगभग 50 पौधे लगाए उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ घेरा लगाया गया और उनकी देखभाल का बीड़ा उठाया। वही इस अभियान में बालको के प्रांतीय अंचल प्रमुख श्रीमती मंजू अग्रवाल बालको शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल हमारी बाल को शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रेमलता डालमिया तथा अंग दान प्रमुख श्रीमती निशा अग्रवाल वहां उपस्थित रहे। वही स्कूल की अध्यापिका श्रीमती रीता यादव उनके सहयोगी तथा और स्कूल के स्टॉप भी वहां उपस्थित थीं।स्कूल के बच्चों ने बालको शाखा की सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया बालको शाखा के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को पौधे लगाने का महत्व बतलाया तथा उनकी देखभाल करना सिखाए गांव के एक सरकारी स्कूल में जाकर उसकी बाउंड्री के चारों तरफ पीपल नीम जामुन आंवला अमरूद लीची तुलसी जैसे बहुत से औषधि और फलदार लगभग 50 पौधे लगाए उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ घेरा लगाया गया और उनकी देखभाल का बीड़ा उठाया इस अभियान में हमारे बाल को के प्रांतीय अंचल प्रमुख श्रीमती मंजू अग्रवाल बाल को शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल जी हमारी बाल को शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रेमलता डालमिया जी तथा अंगदान प्रमुख श्रीमती निशा अग्रवाल जी वहां उपस्थित थे तथा स्कूल की अध्यापिका श्रीमती गीता यादव जी उनके सहयोगी तथा और स्कूल के स्टाफ भी वहां उपस्थित थे स्कूल के बच्चों ने बालको शाखा की सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया बालको शाखा के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को पौधे लगाने का महत्व बतलाया तथा उनकी देखभाल करना सिखाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क