Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क

0
Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क
Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी बेस्ट डील

Amazon Sale Laptop OffersImage Credit source: Freepik/File Photo

Amazon Sale 2025 में Laptops पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, सेल के दौरान लेनोवो, एसर, डेल समेत कई बड़े ब्रैंड्स के लैपटॉप सस्ते में मिल रहे हैं. हम आज आपके लिए कुछ शानदार डील्स ढूंढकर लाए हैं जो आपको पसंद आ सकती हैं. लैपटॉप पर तो आप लोगों को डिस्काउंट मिलेगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सेल के दौरान शॉपिंग करते वक्त आप एक्स्ट्रा पैसों की बचत करें तो इसके लिए आप एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

अमेजन सेल में शॉपिंग के लिए अगर आप SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, बैंक डिस्काउंट के बाद आप हजारों की एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे.

Dell Inspiron 3535

16 जीबी रैम और 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला ये लैपटॉप 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ अमेजन सेल में 17 फीसदी छूट के बाद 39,990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप की खूबियों की बात करें तो ये लैपटॉप 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, विंडोज 11 और AMD Ryzen 5-7530U प्रोसेसर से लैस है.

Dell Laptop

(फोटो- अमेजन)

Lenovo Smartchoice Ideapad Slim 3

इस लेनोवो लैपटॉप को सेल के दौरान 31 फीसदी छूट के बाद 61 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. खूबियों की बात करें तो ये लैपटॉप इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, विंडोज 11 और बैकलिट कीबोर्ड से लैस है.

Lenovo Laptop

(फोटो- अमेजन)

Acer Aspire Lite

इस एसर लैपटॉप में 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 15.6 इंच फुल एचडी रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, विंडोज 11 होम, AMD Ryzen 3 7330U प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में इस लैपटॉप को 44 फीसदी छूट के बाद 26 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है.

Acer Laptop Discount

(फोटो- अमेजन)

JioBook 11

जियो ब्रैंड का सबसे अर्फोडेबल लैपटॉप भी 52 फीसदी डिस्काउंट के बाद 11 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. खूबियों की बात करें तो ये एंड्रॉयड 4जी लैपटॉप मीडियाटेक 8788 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम. 64 जीबी स्टोरेज और डुअल बैंड वाई-फाई जैसी खूबियों के साथ आता है.

Jiobook Laptop

(फोटो- अमेजन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क