बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…
अमित शाह और राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बुधवार (29 अक्टूबर) को राज्य में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी सभाएं होने जा रही हैं. इनमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.
मतदाता अधिकार यात्रा के बाद राहुल गांधी बिहार में फिर से जोरदार एंट्री करने जा रहे हैं. बुधवार को वो अपने चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में राहुल 7 नवंबर तक करीब 12 चुनावी रैलियां करेंगे. इनमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कई संयुक्त रैलियां भी शामिल हैं.
राहुल गांधी की तेजस्वी यादव के साथ रैली
राहुल गांधी की तेजस्वी यादव के साथ बुधवार (29 अक्टूबर) को बिहार में दो रैली हैं. वो मुजफ्फरपुर और दरभंगा में चुनावी सभाएं करेंगे. राहुल गांधी अपनी पहली रैली बुधवार (29 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा से शुरू करेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी भी मौजूद रहेंगे. यहां वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. वहीं उनकी दूसरी रैली दरभंगा में करेंगे. यहां वो आरजेडी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करेंगे और जनता से उन्हें जिताने की अपील करेंगे.
अमित शाह करेंगे 3 जनसभाओं को संबोधित
दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह की कल (बुधवार 29 अक्टूबर) को बिहार में तीन रैलियां हैं. ये रैलियां दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में होने जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह कल 11 बजे पटना पहुंचेंगे. तीन रैलियां करने के बाद वह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. शाह दरभंगा में अलीनगर विधानसभा, समस्तीपुर में रोसड़ा विधानसभा और बेगूसराय में भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजनाथ सिंह भी करेंगे चुनाव प्रचार
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार में चार रैलियां करेंगे. उनकी ये रैलियां दरभंगा, बाढ़ और सारण में आयोजित की जा रही हैं. रक्षा मंत्री कल 10 बजे पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री दरभंगा के हायघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.
तीन राज्यों के सीएम भी भरेंगे हुंकार
इसके साथ ही तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार में चुनावी सभाएं करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल राज्य में तीन रैली करेंगे. सीएम योगी सिवान ,भोजपुर और बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी कल 10 बजे पटना से सिवान के लिए रवाना होंगे. वहीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की भी बिहार में तीन रैलियां हैं. वो मुजफ्फरपुर, पटना और दानापुर में जनसभाएं करेंगी. सीएम रेखा कल दिन में 12 बजे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी और पटना में रात्रि विश्राम करेंगी. इनके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी कल बिहार में बांका, भागलपुर और मधेपुरा में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम न यादव कल 10 बजे पटना से बांका के लिए रवाना होंगे.
दो चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो सूबे की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
