Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क

0
Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क
Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली ब्लॉकबस्टर, डायलॉग 40 साल बाद भी है फेमस

अमृता सिंह-अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Amrita Singh Film: अमिताभ बच्चन ने अपने 56 साल के एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन अदाकाराओं के साथ स्क्रीन शेयर की. खुद से उम्र में बड़ी और अपनी उम्र की हसीनाओं के साथ काम करने के अलावा बिग बी ने उम्र में कई साल छोटी एक्ट्रेस के साथ भी काम किया. अमिताभ की जोड़ी दर्शकों ने 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी काफी पसंद की है. दोनों ने 40 साल पहले एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से धूम मचा दी थी.

अमिताभ बच्चन 80 के दशक तक सुपरस्टर बन गए थे, जबकि अमृता ने साल 1983 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ से की थी. इसके बाद जल्द ही उन्हें करियर की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल गया था.

इस फिल्म में बनी थी अमिताभ-अमृता की जोड़ी

यहां अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह की जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘मर्द’. ये अमिताभ और अमृता के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. मर्द 40 साल पहले 8 नवंबर 1985 को रिलीज हुई थी. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था और वो ही इसके प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म के साथ ही इसके डायलॉग ‘अगर तुममें से किसी ने अपनी मां का दूध पिया है, तो हम लोगों को यहां से बाहर निकाल के दिखा दीजिए…’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता मैडम’ भी काफी पसंद किए गए थे.

मर्द में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ दारा सिंह, प्रेम चोपड़ा, गोगा कपूर, सीमा देव, निरूपा रॉय जैसे कलाकार भी नजर आए थे. 40 साल पुरानी मर्द को 2.80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने भारत में 8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 16 करोड़ कमाए थे. ये 1985 की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म थी.

अमृता ने सैफ अली खान से की थी शादी

अमृता सिंह लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. अमृता ने साल 1991 में खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से लव मैरिज की थी. इसके बाद दोनों एक बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के पैरेंट्स बने थे. हालांकि अमृता और सैफ शादी के 13 साल बाद 2004 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क