आम्रपाली होम बायर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक मिल…- भारत संपर्क

0
आम्रपाली होम बायर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक मिल…- भारत संपर्क
आम्रपाली होम बायर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक मिल जाएंगे फ्लैट्स

आम्रपाली होम बायर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक मिल जाएंगे फ्लैट्स

आम्रपाली ग्रुप के लाखों फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, हजारों घर खरीदारों को जल्द ही फ्लैट मिलने की उम्मीद फिर से जगने लगी है. आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी एनबीसीसी 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 13 हजार 250 और फ्लैट बनाने जा रही है. बता दें कि साल 2010 से ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के पांच प्रोजेक्ट के हजारों होम बायर्स फ्लैट के आस में बैठे हैं, जिन्हें अबतक फ्लैट्स नहीं मिले हैं. अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया और आम्रपाली प्रोजक्ट के कोर्ट रिसीवर आर. वेंकटरामनी ने ये भी बताया है कि उन्हें फ्लैट्स कबतक मिलेंगे.

कबतक मिलेंगे फ्लैट्स?

आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट को बनाने वाली नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के सीएमडी के. पी. महादेवस्वामी के मुताबिक, 16000 फ्लैट बनकर तैयार हो गया है और उसको सुप्रीम कोर्ट के रिसीवर को हैंडओवर कर दिया गया है. बाकी के बचे 22000 फ्लैट भी हर हाल में अगले साल मार्च 2025 तक सुप्रीम कोर्ट के रिसीवर को हैंडओवर कर देंगे. इसके अलावा भी 13000 नए फ्लैट बनाए जा रहे हैं उसकी बुकिंग जून से शुरू होगी. ये फ्लैट 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4बीएचके के होंगे.

मिलने लगा फंड

गुरुवार को आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस प्रोजेक्ट को हर हालत में पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि शुरू में फंड को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं, बैंकर फंड देने की बात कर मुकर जाते थे. लेकिन, अब अतिरिक्त एफएआर को मंजूरी मिलने की वजह से इस प्रोजेक्ट में फंड की समस्या दूर हो गई है. इसके आलावा भी कुछ प्रोजेक्ट शूरू करेंगे, जिससे और पैसे आएंगे और नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य बकायेदारों को पैसे वापस किए जाएंगे.

यहां भी बनेंगे आम्रपाली के फ्लैट्स

आम्रपाली प्रोजेक्ट से जुड़े परियोजनाओं के संबंध में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 3.5 फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. लगभग ₹10,000 करोड़ मूल्य की अनुमानित परियोजनाओं में सेंचुरियन पार्क (जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स (जीएच-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क (जीएच) शामिल है. वहीं टेक जोन- IV, ग्रेटर नोएडा), लीजर वैली (जीएच-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) और ड्रीम वैली (जीएच-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) के सभी टेक में स्थित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क