मंगल ग्रह से धरती पर आ रही है महामारी, ऐसे आएगा लाल ग्रह से इंसानों का ‘काल’ |…

0
मंगल ग्रह से धरती पर आ रही है महामारी, ऐसे आएगा लाल ग्रह से इंसानों का ‘काल’ |…
मंगल ग्रह से धरती पर आ रही है महामारी, ऐसे आएगा लाल ग्रह से इंसानों का 'काल'

मंगल ग्रह से आया खतरा

हमारी धरती की ही तरह स्पेस की दुनिया काफी ज्यादा यूनिक है. यही कारण है कि कई बार हमारी धरती पर खतरा स्पेस से भी आता है. जबकि इसमें हमारे द्वारा पैदा किए हथियार की कोई गलती नहीं होती बल्कि दूसरे ग्रह, क्षुद्रग्रह, या उलकापिंड के जरिए आए खतरनाक और जानलेवा सूक्ष्मजीव भी हमारी धरती पर आ सकते हैं और हमारी मानव सभ्यता को पूरी तरी के खत्म कर सकती है. अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा कि ये कैसे हो सकता है?

दरअसल नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल जैसे ग्रह से आने वाले नमूनों को देखकर अपनी इस चिंता को दुनिया के सामने जाहिर की और आज के समय में जो स्थिती बनती जा रही है…उसे सरे से कोई नकार भी नहीं सकता. दुनिया के सामने अब नासा ने इस तरह के खतरों से निपटने के लिए अरबों डॉलर तक खर्च करने की तैयारी में है. नासा अंतरिक्ष सुरक्षा में व्यापक बदलाव का मसौदा तैयार करने जा रहा है.

क्यों बन रहा है ये खतरा?

दरअसल नासा अरबो डॉलर खर्च कर एक एस्ट्रोबायोडिफेंस बल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है क्योंकि नासा मंगल ग्रह के टुकड़ों को हमारे ग्रह पर लाना शुरू कर रहा है. वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि इनके साथ कई ऐसे सूक्ष्म जीव आ सकते हैं, जो आज के समय में हमारी सभ्यता के लिए खतरा बन जाए. डेमोक्रेटिक कांग्रेस महिला डोना शालाला और पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी और रिपब्लिकन कांग्रेस महिला सुसान ब्रूक्स ने जोर देते हुए कहा अभी हमारी धरती इस लेवल के लिए अच्छे से तैयार नहीं हुए है, जो इसे बर्दाशत भी कर सके. सीधे शब्दों में कहे तो हम अज्ञात की ओर आगे बढ़ते हैं, हम खुद को नए और पहले से अप्रत्याशित खतरों से भी परिचित कराते हैं.

Mars planet

जानकारी के लिए बता दे कि अंतरिक्ष संगठन के पास 11 अरब डॉलर (£8.8 बिलियन) से भी कम है. जिसका ज्यादातर हिस्सा नमूने लौटाने के लिए नासा के अरबों डॉलर के बजट के हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि लाला और ब्रूक्स ने अपने दावे में कहा कि नासा को अपना पैसा एक समूह में निवेश करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ताकि नई खोज के लिए हमारी खोज हमारी सुरक्षा और अस्तित्व पूरी तरीके से सेफ रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …