अनंत राधिका के प्री वेडिंग के लिए ही नहीं, हर बड़े मौके पर…- भारत संपर्क

0
अनंत राधिका के प्री वेडिंग के लिए ही नहीं, हर बड़े मौके पर…- भारत संपर्क
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग के लिए ही नहीं, हर बड़े मौके पर जामनगर क्यों जाता है अंबानी परिवार?

मुकेश अंबानी और उनके बच्चे

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीति अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज से शुरू हो रहे शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए दुनियाभर से बड़े-बड़े गेस्ट गुजरात के जामनगर पहुंच रहे हैं. अब सवाल ये है कि हर बड़े इवेंट पर अंबानी परिवार जामनगर क्यों जाता है? क्या ये अंबानी परिवार की अपनी जड़ों से जुड़े रहने की भी कोशिश है?

अनंत अंबानी ने हाल में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि गुजरात का जामनगर उनकी दादी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी का जन्मस्थान है. इसलिए ये उनके लिए हमेशा से खास रहा है. वहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वेड इन इंडिया’ आह्वान से भी प्रेरित हैं, इसलिए भी उन्होंने प्री-वेडिंग के लिए जामनगर चुना है. लेकिन ये पहली दफा नहीं है जब अंबानी परिवार गुजरात के जामनगर यूं पहुंचा हो, पहले भी अंबानी परिवार अहम मौकों पर जामनगर पहुंचता रहा है.

जामनगर ने बदली अंबानी परिवार की जिंदगी

आज जिस जामनगर में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट को अपना बनाने की सारी रस्में निभाने जा रहे हैं. एक समय में उनके दादा धीरूभाई अंबानी ने भी इसी शहर में अपनी जीवनसंगिनी कोकिलाबेन को पाया था. जामनगर वह जगह है, जिसने गुजरात के जूनागढ़ के छोटे से गांव चोरवाड़ में पले-बढ़े धीरूभाई अंबानी की जिंदगी को बदल कर रख दिया. इसी जगह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे वैल्यूबल जगह बनाया.

ये भी पढ़ें

जामनगर में मुकेश अंबानी की ऑयल रिफाइनरी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी है. ऑयल के बिजनेस ने ही रिलायंस के फॉर्च्यून को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. यही वजह है कि रिलायंस ग्रुप की अधिकतर एजीएम इसी शहर में होती हैं और उन मौकों पर अंबानी परिवार यहीं होता है.

अंबानी परिवार की जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश

अगर जामनगर से अंबानी परिवार के लगाव को देखें, तो ये उनकी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश ज्यादा लगती है. मुकेश अंबानी को जब अपने पिता धीरूभाई अंबानी का श्राद्ध कार्यक्रम करना था, तब भी वह जामनगर आए थे. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे ज्यादा निवेश इसी शहर में है. जामनगर में रिलायंस की पूरी टाउनशिप है.

वहीं कंपनी अब अपने नए उद्योग गीगा फैक्टरी और सोलर पैनल फैक्टरी को भी इसी शहर में लगाने जा रही है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी ने यहां देश का सबसे बड़ा आम बगीचा ‘धीरूभाई अंबानी लाखीबाग आमराई’ स्थापित किया है, तो इसी बाग और ग्रीन बेल्ट को मिलाकर अनंत अंबानी ने ‘वनतारा’ की स्थापना की है.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने जामनगर में ही 14 नए मंदिर बनवाए हैं, तो परंपराओं से जुड़े रहते हुए मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी की शुरूआत में यहीं के आसपास के गांवों के 51,000 लोगों के साथ ‘अन्न दान’ का कार्यक्रम आयोजित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क