Anant Radhika Pre Wedding: ‘बोले चूड़ियां’ पर थिरकीं सारा जान्हवी और अनन्या,… – भारत संपर्क

0
Anant Radhika Pre Wedding: ‘बोले चूड़ियां’ पर थिरकीं सारा जान्हवी और अनन्या,… – भारत संपर्क
Anant Radhika Pre Wedding: 'बोले चूड़ियां' पर थिरकीं सारा-जान्हवी और अनन्या, स्टेज पर जमाया रंग

सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने किया अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में डांस

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन पर हर कोई अपनी नजरें टिकाए हुए हैं. जामनगर में बॉलीवुड सितारों ने पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. जोरों-शोरों के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का जश्न जारी है. दो दिन गुजर चुके हैं. इस बिग फंक्शन की आज आखिरी रात है. लेकिन बीती दो रातों में बड़े-बड़े नजारे देखने को मिले. फिर चाहे वो शाहरुख, सलमान और आमिर खान का डांस हो या फिर पॉप सिंगर रिहाना की जोरदार परफॉर्मेंस. चलिए आपको बीते दो दिन की हाईलाइट्स क्या-क्या रही.

दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में दिलजीत दोसांझ के गाने पर करीना कपूर को थिरकते हुए देखा गया. दिलजीत हमेशा कहते नजर आते हैं कि वह करीना के बड़े फैन हैं. दोनों सितारों का तालमाल देख फैन्स काफी इंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

‘बोले चूड़ियां’ पर डांस – प्री-वेडिंग में सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और खुशी कपूर ने एक साथ ‘बोले चूड़ियां’ पर जमकर डांस किया. इन हसीनाओं के साथ मनीष मल्होत्रा को भी ठुमके लगाते हुए देखा गया है.

एक मंच पर सलमान-शाहरुख और आमिर – इस फंक्शन में वो नजारा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ एक मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी. तीनों खान को एक साथ डांस करता देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दीपिका और रणवीर – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में मां बनने वाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी खूब इंजॉय किया. दोनों का डांस वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा दीपिका कई सारे वीडियोज में खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

सितारों ने किया खूब इंजॉय – अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान को बेटी सुहाना के साथ स्टेज पर डांस करते हुए भी देखा गया. दिलजीत दोसांझ परफॉर्म कर रहे थे और उनके गाने पर जान्हवी, अनन्या, खुशी, नव्या और सुहाना को खूब डांस करते हुए देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क