Anant Radhika Pre Wedding: दीपिका रणवीर से शाहरुख तक, अनंत अंबानी के प्री वेडिंग… – भारत संपर्क

0
Anant Radhika Pre Wedding: दीपिका रणवीर से शाहरुख तक, अनंत अंबानी के प्री वेडिंग… – भारत संपर्क
Anant-Radhika Pre Wedding: दीपिका-रणवीर से शाहरुख तक, अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने पहुंचे सितारे

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने पहुंचे सितारे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शाही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बड़ी-बड़ी हस्तियों का जामनगर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी एक के बाद एक जामनगर पहुंच रहे हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सितारों के ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. माना जा रहा है कि स्टार्स प्री-वेडिंग फंक्शन्स में परफॉर्म भी करते हुए नजर आएंगे.

बीते दिन सलमान खान को जामनगर में स्पॉट किया गया था. अब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन, मनीष मल्होत्रा, सिंगर बी प्राक जैसे बड़े-बड़े सितारे भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. बता दें, बीते दिन दीपिका और रणवीर ने जल्द ही पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज सभी के साथ शेयर की थी. जिसके बाद जब उन्हें जामनगर में देखा गया तो मीडिया ने उन्हें ढ़ेर सारी बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह खुले दिल के साथ सभी का शुक्रियादा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रानी मुखर्जी भी जामनगर पहुंच चुकी हैं. शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ सुहाना खान की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर भी जामनगर पहुंच चुके हैं. बता दें, अभी कई सितारों का आना बाकी है. अमेरिकन सिंगर रिहाना अपनी टीम के साथ अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि रिहाना प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म भी करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क