रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …

शानदार डांस परफॉर्मेंस एवं एंकरिंग ने दर्शकों का दिल जीत, तालिया से गूंज उठाओ ऑडिटोरियम

रायगढ़ 2 अक्टूबर 2024: जयंती में मंगलवार को ही ऑडिटोरियम में आयोजित डांस बैटल के बाद रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स का आगाज हुआ। यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा वह देर रात्रि तक चला देर रात्रि तक दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए जम रहे। इस शानदार प्रोग्राम के प्रभारी आदित्य मित्तल, अपूर्व केडिया, श्रुति अग्रवाल, शिमला अग्रवाल और साहिल अग्रवाल थे। अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए 14 प्रतियोगियोंने इस प्रोग्राम में ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दिया। इस प्रोग्राम के जजमेंट में अग्र समाज की बहुत सी हस्तियां शामिल थी। जिसमें सुनील अग्रवाल, रेनू गोयल, एकता मोड़ा, सुशील अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,ममता सांवरिया,पद्मिनी अग्रवाल,मनोज अग्रवाल आदि शामिल थे। यह कार्यक्रम एकल और डबल दो बार में हुआ। एकल में अर्चना अग्रवाल ने पहला, चाहत अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस में शिवानी अग्रवाल एवं पूजा आसाराम ने पहला, पूजा रतेरिया और आयशा गोयल ने दूसरा खुशी अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयशा अग्रवाल भी इस कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chhath 2025: छठ पर घर से 1700 km दूर वैभव सूर्यवंशी, जानिए कहां गए? – भारत संपर्क| बेसनिया मेथी का सौंधा स्वाद सर्दियों में करें एंजॉय,ये रही आसान रेसिपी| RSSB Rajasthan VDO Exam 2025: राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर को, जानें कब आएगा…| रायगढ़ में सनसनी: ट्रिनिटी ग्रैंड होटल में गेल इंडिया के GM तेजकुमार बड़ा की संदिग्ध… – भारत संपर्क न्यूज़ …| यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क