आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर, हादसे का खतरा- भारत संपर्क

0

आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर, हादसे का खतरा

कोरबा। पाली पंचायत सोनपुरी का आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और छत का प्लास्टर भी टूटकर गिर रहा है। केंद्र में आने वाले बच्चों के अभिभावक व कार्यकर्ता चिंतित रहते हैं। इन्हें डर बना रहता है कि कहीं छत का प्लास्टर टूटकर बच्चों पर न गिर जाए और कोई गंभीर घटना न हो जाएग। आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मरमत कराने न तो विभाग ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। भवन की कमियों को छिपाने रंगाई-पोताई करा दिया गया है। भवन की दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है वहीं छत का प्लास्टर भी कई जगह से टूटकर गिर चुके हैं। उक्त आंगनबाड़ी केंद्र कुसमुंडा खदान के नजदीक है। खदान में होने वाले हेवी ब्लास्टिंग से भवन को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की धमकी के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में सीजफायर, लेकिन थाई नेता ने रखी ये शर्त… – भारत संपर्क| *सावन महोत्सव और विजय दिवस का भव्य आयोजन : डी पी एस प्राइमरी बालाजी एवं देव…- भारत संपर्क| 1000 रन… केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिल… – भारत संपर्क| दुर्ग में छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ FIR, पासपोर्ट…- भारत संपर्क| व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर…- भारत संपर्क