आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, निकाली…- भारत संपर्क
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, निकाली रैली, लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने से नाराजगी
कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने लंबित मांगों को पूरा करने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शन में शामिल संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि भारतीय मजदूर संघ संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से लंबित मांगों व विभागीय कार्यों में हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, रैली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से शासन को अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। जिसे लेकर उन्होंने 19 सितंबर 2025 को आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका शामिल रहे। उनकी प्रमुख मांगों में कार्यकर्ता व सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, तब तक प्रतिमाह सम्मानजनक न्यूनतम मानदेय, मध्यप्रदेश व हरियाणा सहित अन्य राज्य सरकार की तरह मानदेय व सुविधाएं,
पोषण ट्रैकिंग ऐप में हो रही नेटवर्क समस्या का निराकरण, सामाजिक सुरक्षा, ईपीएफ पेंशन व अन्य भत्ते सहित रिटायरमेंट की राशि 5 लाख व 1 माह के अंदर भुगतान शामिल है।