परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क

लखनऊ से लापता युवती 48 घंटे में दिल्ली से बरामद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लापता युवती को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खोज निकाला. युवती अपने ऑफिस गई थी, लेकिन लौटकर वापस नहीं आई. परिजनों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की थी. हालांकि बावजूद उसका कहीं कुछ पता नहीं चला था. इसके बाद परिजन ने 21 अगस्त को हजरतगंज थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवती की गुमशुदगी की जानकारी होते ही पुलिस काफी एक्टिव हो गई थी.
लखनऊ के हजरतगंज थाने क्षेत्र के अमीनाबाद की रहने 20 वर्षीय अनन्या 21 अगस्त को लापता हो गई. वह अपने ऑफिस गई थी. इसके बाद लौटकर घर नहीं आई. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद थक हरकर परिजनों ने हजरतगंज थाने में अनन्या के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस को पता चला कि अनन्या दिल्ली पहुंच गई.
लखनऊ की लापता युवती दिल्ली से बरामद
इसके बाद सब इंस्पेक्टर आकाश ने अनन्या को दिल्ली के मोलरबंद इलाके से बरामद किया. जांच में सामने आया है कि अनन्या अपने परिवार से नाराज थी. इसलिए वह परिवार को बिना बताए दिल्ली चली गई थी. पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर मामले में जांच करते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती को समझा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही उसे आगे से ऐसा न करने की सलाह दी है.
परिजन ने पुलिस का आभार प्रकट किया
बेटी के मिल जाने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है. हालांकि, अब भी यह जांच की विषय की अनन्या दिल्ली कैसे पहुंची थी. पुलिस के मामले में त्वरित कार्रवाई की खूब सराहना हो रही है. आपको बता दे कि इससे पहले लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों ने इस दौरान एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था.