बाइक सवार पर भड़का सांड, मारी ऐसी टक्कर, मरते मरते बचा शख्स VIDEO | Angry bull…

0
बाइक सवार पर भड़का सांड, मारी ऐसी टक्कर, मरते मरते बचा शख्स VIDEO | Angry bull…
बाइक सवार पर भड़का सांड, मारी ऐसी टक्कर, मरते-मरते बचा शख्स-VIDEO

सांड ने बाइक सवार पर बोला हमला (फोटो: Twitter/GaurangBhardwa1)

सड़कों पर एक्सीडेंट होना तो आम बात है. आए दिन इससे जुड़ी घटनाएं देखने-सुनने को मिलती रहती हैं, जिसमें से कुछ घटनाएं तो दिल दहला देने वाली भी होती हैं. वैसे ये जरूरी नहीं होता कि हर एक्सीडेंट में किसी एक की ही गलती हो, बल्कि कई बार दूसरों की गलती की वजह से भी लोग गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान तक गंवा देते हैं. आपने देखा होगा कि सड़कों पर कैसे जानवर भी घूमते रहते हैं और कभी-कभी हादसों का भी कारण बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसका रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, एक बाइक सवार शख्स एक सांड की वजह से हादसे का शिकार हो जाता है और मरते-मरते बचता है. वो तो गनीमत रहती है कि ट्रक के ड्राइवर ने ऐन वक्त पर ट्रक को रोक दिया, वरना उस बाइक सवार शख्स का सिर उसके पहियों के नीचे आ जाता और उसकी जान चली जाती.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने से एक ट्रक आ रहा है, जबकि इधर से एक बाइक सवार आगे जाने की कोशिश करता है, लेकिन इसी बीच रास्ते पर चल रहे सांड को पता नहीं क्या होता है, वो अचानक से बाइक सवार पर हमला बोल देता है, जिसकी वजह से वो गिर जाता है और उसका सिर ट्रक के बीच में आ जाता है, लेकिन तभी ड्राइवर सूझबूझ दिखाता है और ट्रक को रोक देता है, जिससे बाइक सवार की जान बच जाती है.

इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @GaurangBhardwa1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यमराज छुट्टी पर थे, वर्ना सांड ने तो पूरा काम कर दिया था’. महज 51 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इन आवारा पशुओं की कोई व्यवस्था होनी चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बच गया भाई. भगवान ने बचा लिया’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क