शराब खरीदने के लिए फ्रिज बेचा, बेटियों को गालियां दीं… गुस्साई पत्नी ने प… – भारत संपर्क

शराबी पति को पत्नी ने मार डाला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंदग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नंदग्राम पुलिस ने शुक्रवार को मनीष मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. 28 सितंबर की देर रात ट्रक चालक मनीष (30) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, मनीष की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी सुनीता ने ही की थी.
29 सितंबर की सुबह नंदग्राम के भट्टा नंबर-5 रोड पर एक प्लॉट में मनीष का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. शुरुआत में मनीष की पत्नी सुनीता ने अपने पति के दो दोस्तों, अक्षय और भोला पर हत्या का आरोप लगाया था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को दोनों दोस्तों की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं मिले. धीरे-धीरे शक की सुई खुद पत्नी सुनीता पर आकर टिक गई.
पति के साथ किराए के मकान पर रहती थी सुनीता
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर सुनीता ने अपराध कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि उसी ने मनीष की हत्या की थी. वारदात की वजह पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद और शराब की लत बताई गई. सुनीता ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर से वह अपने पति के साथ गुड्डू नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रही थी. मनीष ट्रक चालक था, लेकिन शराब पीने का बुरी तरह आदी हो चुका था. घर चलाने के लिए होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा वह शराब में उड़ा देता था. घटना वाले दिन यानी 28 सितंबर को उसने शराब खरीदने के लिए हद पार कर दी. उसने घर का फ्रिज तक बेच डाला और फिर अपने दोस्त अक्षय के साथ सोम बाजार के ठेके पर शराब पीने चला गया.
रात काफी बीतने के बाद भी जब मनीष घर नहीं लौटा तो सुनीता गुस्से और चिंता के साथ उसे खोजने निकल पड़ी. वह सीधे ठेके के पास पहुंची, जहां मनीष अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. सुनीता ने उससे घर चलने की जिद की, लेकिन मनीष ने साफ इनकार कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई.
पुलिस पूछताछ में सुनीता ने बताया कि बहस के दौरान मनीष ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी बेटियों पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं. उसने गालियां दीं और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. यह सुनकर सुनीता का गुस्सा बेकाबू हो गया. उसी क्षण उसने पास में रखी एक ईंट उठाई और मनीष पर वार कर दिया. ईंट के कई वारों से मनीष की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को सुनीता ने गुमराह करने की कोशिश की
हत्या के बाद सुनीता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने खुद ही अक्षय और भोला के खिलाफ हत्या की तहरीर लिखाई ताकि शक उन पर जाए और वह बच निकल सके. लेकिन पुलिस की जांच और सुबूतों ने सच्चाई सामने ला दी.अब पुलिस ने सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है. लोग यह सुनकर हैरान हैं कि एक पत्नी ने गुस्से में अपने ही पति की जान ले ली.