अनिल कपूर का वो ‘डर’, जिसने शाहरुख खान को ‘बाजीगर’ बना दिया, 31 साल पहले क्या… – भारत संपर्क


अनिल कपूर ने क्यों रिजेक्ट की थी ‘बाजीगर’?
आज शाहरुख खान बॉलीवुड में जिस मुकाम पर हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाने में साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ का भी काफी अहम योगदान है. इसमें उन्होंने एक ग्रे-शेड कैरेक्टर प्ले किया था. उनके किरदार का नाम अजय शर्मा होता है. उस फिल्म में शाहरुख ने इतना शानदार काम किया था कि 31 साल बाद भी उन्हें उसके लिए जाना जाता है. हालांकि, शाहरुख कभी उस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे ही नहीं. बल्कि, अनिल कपूर की एक डर की वजह से उन्हें उस फिल्म में काम करने का मौका मिला था.
‘बाजीगर’ को अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पहले अनिल कपूर को कास्ट करना चाह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने अनिल को अप्रोच भी किया था, पर उन्होंने उस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. अब्बास-मस्तान ने बताया कि जब फिल्म की कहानी पूरी हो गई थी तो वह सबसे पहले अनिल के पास गए थे. उन दिनों वो ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ की शूटिंग कर रहे थे. जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्हें लग रहा था कि ये प्रोजेक्ट काफी रिस्की है, बस इसी डर की वजह से उन्होंने वो फिल्म करने से मना कर दिया था.
सलमान को ऑफर हुई थी ‘बाजीगर’
ये भी पढ़ें
अनिल के बाद वो फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी. उन दिनों सलमान राजश्री की किसी फिल्म में काम कर रहे थे. वहीं उनके पिता सलीम खान ने ‘बाजीगर’ को रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल, उन्होंने मेकर्स से ये कहा था कि सलमान के लिए ऐसी फिल्म करना अभी काफी जल्दबाजी होगी. बाद में शाहरुख से कॉन्टैक्ट किया गया था और वो राजी हो गए थे. वहीं जब वो पर्दे पर उस फिल्म में नजर आए तो लोग उनके कायल हो गए, उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट रही थी.