23 साल पहले आई अनिल कपूर की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अमरीश पुरी वाला रोल कौन… – भारत संपर्क

0
23 साल पहले आई अनिल कपूर की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अमरीश पुरी वाला रोल कौन… – भारत संपर्क
23 साल पहले आई अनिल कपूर की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अमरीश पुरी वाला रोल कौन करेगा?


इस बार कितने दिन के मुख्यमंत्री बनेंगे अनिल कपूर?

अनिल कपूर के लिए बीता साल जबरदस्त रहा. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में अपने रोल से फैन्स का दिल जीत लिया. साल की शुरुआत होते ही ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ में नजर आ गए. अब हर किसी को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. वो शुरुआत से ही डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने रहे हैं. हालांकि, एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वजह 23 साल पहले रिलीज हुई उनकी पिक्चर ‘नायक’ है. साल 2001 में आई इस आइकॉनिक पॉलिटिकल थ्रिलर का सीक्वल बनने जा रहा है.

इस फिल्म को सिद्धार्थ और ममता आनंद अपने बैनर तले बनाने जा रहे हैं, जो है मार्फ्लिक्स पिक्चर्स. पहली फिल्म की तरह ही इसका सीक्वल भी पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर बेस्ड होगा. जिसे बड़े लेवल पर बनाया जाएगा. फिल्म को मिलन लुथरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए प्लॉट भी फाइनल कर लिया गया है.

इस बार कितने दिनों के मुख्यमंत्री बनेंगे अनिल कपूर?

हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, ‘नायक 2’ के लिए फिलहाल कास्टिंग चल रही है. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के लिए काफी वक्त से प्लानिंग कर रहे थे. पिक्चर को मिलन लूथरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. जिन्होंने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘टैक्सी नंबर 9211’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी फिल्मों को बनाया है. इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ आनंद को मिलन और रजत की जोड़ी वापस मिल गई है. ऐसा पता लगा है कि, कई बड़े सितारों की फिल्म में एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें

फिलहाल अनिल कपूर के रोल को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है. वो इस सीक्वल में होंगे या नहीं. या फिर पूरी नई कास्ट के साथ ये पार्ट बनाया जाएगा. हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ आई है. जिसमें वो अनिल कपूर के साथ काम करते दिख चुके हैं. ऐसे में फैन्स का सवाल है कि, इस बार अनिल कपूर कितने दिनों के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं? हाल ही में पता लगा कि, अनिल कपूर की ‘नायक 2’ इसी साल के दूसरे हिस्से में फ्लोर पर आने वाली है. खैर, मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि, मेकर्स इस पिक्चर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क