‘कब तक अपने बाप के पैसे से…’ ट्रोल हुए अनिल कपूर के बेटे तो दिया ऐसा जवाब |… – भारत संपर्क

0
‘कब तक अपने बाप के पैसे से…’ ट्रोल हुए अनिल कपूर के बेटे तो दिया ऐसा जवाब |… – भारत संपर्क
'कब तक अपने बाप के पैसे से...' ट्रोल हुए अनिल कपूर के बेटे तो दिया ऐसा जवाब

अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन हुए ट्रोल
Image Credit source: सोशल मीडिया

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अक्सर अपनी लैविश लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और कई बार इसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. एक बार फिर उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल ही में उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. हर्ष ने इन ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला? चलिए जानते हैं.

हर्षवर्धन कपूर के शू कलेक्शन पर तंज कसते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “कभी एक फिल्म भी करो, कब तक अपने बाप के पैसों से स्नीकर्स खरीदते रहोगे.” इस पर हर्षवर्धन ने ऐसा जवाब दिया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

हर्षवर्धन का जवाब

इस कमेंट का जवाब देते हुए हर्ष वर्धन ने अपनी फिल्में गिना दी और कहा “मैं तुम्हारी फिल्में कहां देख सकता हूं? तुमने कितनी फिल्में की हैं? मैनें ‘रे’, ‘थार’, ‘भावेश जोशी’, ‘ak vs ak’, ‘मिर्जया’ की हैं…तुम हो कौन?”

ये भी पढ़ें

Trolled

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने लिखा- “इन सब के लिए पैसे कौन देता है? अनिल या आनंद?” इस सवाल का उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने कहा- “मैं दुबई की एक अमीर लड़की के साथ रिलेशनशिप में हूं. उसकी शादी हो चुकी है लेकिन वो मुझसे बहुत प्यार करती है. वो ही इन सब चीजों के लिए मुझे पैसे देती है. अब मैंने ये सीक्रिट सिर्फ तुम्हें बता दिया है, क्योंकि तुम तो मेरी जिंदगी में काफी मायने रखते हो. अब उम्मीद करता हूं कि तुम आज रात आराम से सो पाओगे. अब तो मैंने तुम्हें अपनी जिंदगी का वो सीक्रिट बता दिया, जिससे तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी. ढेर सारा प्यार.

Harsh Reply

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन से सवाल किया गया था कि लोग उन्हें ये कहते हैं कि वो अपने पिता अनिल कपूर के पैसों से महंगी चीज़ें लेते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि काश ऐसा सच होता, लेकिन ऐसा नहीं है. वो खुद के पैसों से ये सब खरीदते हैं. अगर उनके पिता इनके लिए पैसे दे रहे होते तो आज उनके पास 5 बड़ी गाड़ियां होतीं न की 30 एक्स्ट्रा घड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| व्यापारी संघों के साथ निगम ने की बैठक, स्वच्छता एवं अतिक्रमण…- भारत संपर्क