सास को लेकर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करना… – भारत संपर्क

0
सास को लेकर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करना… – भारत संपर्क
सास को लेकर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहती

अंकिता लोखंडे Image Credit source: सोशल मीडिया

लगभग 3 महीने बिग बॉस के घर में बिताने के बाद अब अंकिता लोखंडे अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट आई हैं. बाहर आते ही उन्होंने अपने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. हाल ही में ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने उनकी सास के साथ उनके रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है और साथ ही ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस ने पति विक्की जैन और उनके डाइवोर्स को लेकर वायरल हो रही अफवाहों का भी खंडन किया है. तो आइए जान लेते हैं कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अंकिता ने अपने रिश्तों को लेकर क्या सफाई दी है.

बिग बॉस के घर में अपने गेम को लेकर बात करते हुए अंकिता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शो में मेरे रिश्तों का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, लेकिन जिस तरह से हम शो में अपनी जिंदगी जी रहे थे, मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो रही थी. वो देखकर अब मुझे लगता है कि मुझे कंट्रोल करना चाहिए था. मेरे रवैये के कारण मेरे परिवार के सभी लोग प्रभावित हुए हैं. और मैं इस बात के लिए खुद को दोषी मानती हूं. लेकिन मेरा इरादा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा है. लेकिन उस घर में मैं इतना भावुक हो गई, मेरे लिए ये समझना मुश्किल हो गया कि मैं कहां गलत हो रही हूं.

ये भी पढ़ें

सास के साथ रिश्ता सबसे बड़ा

सास के साथ अपने रिश्ते को लेकर अंकिता ने कहा, “मैं अपनी सास की सोच से रिलेट कर सकती हूं क्योंकि वो भी मेरी तरह वही कहती हैं जो महसूस करती हैं. लेकिन उनका भी इरादा कभी मुझे ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर विक्की मुझे समझ सकता है और मेरे साथ खड़ा हो सकता है, तो मुझे भी अपनी सास को समझना चाहिए, मुझे भी उनकी ये चीज़ समझनी चाहिए. वो जो भी महसूस करती हैं, वो बहुत स्पष्ट रूप से कहती हैं.”

परिवार को नहीं करना चाहतीं शर्मिंदा

आगे अंकिता ने कहा, “शो से बाहर आने के बाद मैंने और मेरे और मेरी सास के बीच शो में जो कुछ भी हुआ उस पर कोई चर्चा नहीं की. क्योंकि मेरी सास के साथ मेरा रिश्ता इन सारी चीज़ों से बड़ा है. और मैं सच में चाहती हूं कि हम सब खुश रहें और एक बड़े परिवार की तरह साथ रहें. अगर मैं उन मुद्दों के बारे में बात करूंगी तो वो विक्की और उसके परिवार के लिए और हमारे माता-पिता के लिए बहुत शर्मनाक हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क