अंकुश-राजा ने सावन से पहले रिलीज किया ‘नए ड्राईवरवा’, चिलम जलाकर लगाया महादेव का… – भारत संपर्क

0
अंकुश-राजा ने सावन से पहले रिलीज किया ‘नए ड्राईवरवा’, चिलम जलाकर लगाया महादेव का… – भारत संपर्क
अंकुश-राजा ने सावन से पहले रिलीज किया 'नए ड्राईवरवा', चिलम जलाकर लगाया महादेव का जयकारा

अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर ब्रदर्स अंकुश-राजा ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक म्यूजिक एल्बम दिए. कम समय में इन भाईयों ने इंडस्ट्री में वो जगह बनाई जो अक्सर लोगों का सपना होता है. हर तीज-त्योहार के हिसाब से अंकुश-राजा नए-नए गाने लेकर आते हैं और अब उनका नया गाना सावन पर बनाया गया है. सावन का महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इससे एक दिन पहले अंकुश-राजा का नया भोजपुरी सावन स्पेशल गाना ‘नए ड्राइवरवा’ रिलीज हो गया है.

सावन का महीना महादेव को अतिप्रिय होता है और इस महीने को शिवभक्त भी खूब हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. अंकुश-राजा का नया गाना ‘नए ड्राइवरवा’ है, जो यूट्यूब पर खूब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अंकुश-राजा के पिछले बोलबम गीत हर किसी को पसंद आए और ये नया गाना भी हर शिवभक्त को पसंद आने वाला है. ‘नए ड्राइवरवा’ गाने को किसने गाया है और इससे कौन-कौन से लोग जुड़े हैं? आइए बताते हैं.

‘नए ड्राइवरवा’ गाने में कौन-कौन से कलाकार हैं?

9 जुलाई के दिन अंकुश-राजा के इंस्टाग्राम पर ‘नए ड्राइवरवा’ गाने का पोस्टर शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कल सुबह में अंकुश-राजा का नया गाना रिलीज हो रहा है, तैयार रहें और प्यार बनाए रखें.’ इस भोजपुरी गाने के पोस्टर में अंकुश-राजा ब्रदर्स में अंकुश नजर आए और साथ ही देवघर, महादेव की तस्वीर भी लगी हैं.

अंकुश-राजा ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर ‘नए ड्राइवरवा’ अपलोड किया गया है. इस गाने को अंकुश-राजा ने गाया है, जिसे अंकुश पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल गर्दा सियादिह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक डायरेक्टर विक्की वॉक्स हैं. इस म्यूजिक वीडियो को ब्रजेश यादव ने डायरेक्ट किया है. गाने के कोरियोग्राफर अमन गोलू हैं. गाने में दिखाया गया है कि कांवड़ जाने की तैयारी हो रही है और राजा भी उसी रंग में रंगे हुए हैं.

अंकुश-राजा का पिछला रिलीज गाना

3 दिन पहले अंकुश-राजा का पिछला गाना रिलीज हुआ था जिसे आराध्या म्यूजिक जोन यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. गाने को अंकुश-राजा ने गाया था लेकिन उसे फिल्माया राजा पर गया था. गाने में आवाज शिल्पी राज की भी थी और उस गाने को यूट्यूब पर फैंस ने खूब पसंद किया. अब अंकुश का नया गाना भी फैंस पसंद कर रहे हैं और ऐसा हो सकता है कि सावन के महीने में ये गाना खूब चले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट| Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क