रस्सी से हाथ पैर बांधा, चादर में लपेट हाईवे किनारे फेंका… बरेली में एक और… – भारत संपर्क

0
रस्सी से हाथ पैर बांधा, चादर में लपेट हाईवे किनारे फेंका… बरेली में एक और… – भारत संपर्क

घटनास्थल पर मौजूद एसपी सिटी राहुल भाटी

बरेली में नेशनल हाइवे किनारे चादर में लिपटा लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसकी हत्या कर शव को फेंका गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लड़की कौन है और उसकी हत्या किसने की पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों के साथ समीप के जिलों में जानकारी की जा रही है. पता किया जा रहा है कहीं किसी लड़की की गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है.
बरेली जिले में महिलाओं की हत्याएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं. बीते वर्ष जिले में 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. इनका कोई खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. इससे पहले कैंट इलाके में भी एक लड़की का शव मिला था. मंगलवार की सुबह सीबीगंज इलाके में अज्ञात लड़की का शव मिलने से फिर सनसनी फैल गई है.
हाथ-पैर बांधे, चादर में लपेटा और फेंक दिया
सीबीगंज इलाके स्थित परधौली गांव के पास हाइवे किनारे करीब 25 वर्षीय लड़की का शव मिला. शव चादर में लिपटा था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. जानकारी होने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई.एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज क्षेत्र के परधौली गांव के पास हाइवे किनारे एक युवती का शव बरामद हुआ है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती की उम्र करीब 25 साल है. नीले रंग की जींस पहनी है. शव के हाथ पैर बंधे हुए है. अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है. प्राथमिक जांच में पता चला कि हत्या करके शव को हाइवे किनारे फेंक दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्कावयड की टीम ने जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं और बरेली जनपद के आसपास के जिलों को भी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें

नहीं थम रहा महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला
बरेली में लगातार महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक वर्ष पहले ही देहात क्षेत्र में 9 महिलाओं की हत्याएं एक ही पैटर्न पर की गई. पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी. हाल ही में शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उसका भी अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी हसी. अब थाना सीबीगंज क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे एक युवती का शव मिला है. जिसमे युवती के हाथ पैर बंधे हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क