शादी का झांसा देकर बलात्कार का एक और मामला दर्ज, एक और…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
21वीं सदी में महिलाएं हर मुकाबले में पुरुषों से आगे है। बुद्धिमत्ता में भी महिलाएं पुरुषों से कदापि पीछे नहीं है , पर फिर भी पता नहीं यह कैसा प्रलोभन है कि उन्हें शादी का झांसा देकर उनकी इच्छा के विरुद्ध भी कार्य कराया जा सकता है। ऐसा हम नहीं कहते, ऐसी शिकायत हर दूसरे दिन थाने में पहुंचती है, जिसमें कहा जाता है कि किसी युवती को किसी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया और युवती ने शिकायत तब की जब युवक ने शादी नहीं किया।
ऐसा ही एक मामला सरकंडा थाना क्षेत्र में आया, जहां रहने वाली युवती का कहना है कि साल 2022 में व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती जबड़ा पारा गली नंबर 3 सरकंडा निवासी आयुष पांडे उर्फ रिशु से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। कहते हैं इस दौरान आयुष ने उसके साथ विवाह करने की बात कही थी और इसी दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने लेकिन वर्तमान में आयुष इसी युवती के साथ विवाह करने को तैयार नहीं , जिससे नाराज होकर युवती ने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला सरकंडा थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के पूर्व प्रेमी को बलात्कार के आरोप में 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। कानून की नजर में आयुष उस युवती का बलात्कारी है लेकिन अगर वह इस युवती से विवाह करने को राजी हो जाता तो फिर वह उसका पति होता।
Post Views: 10