Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क

0
Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क
Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी किसकी एंट्री?

आलिया की नई फिल्म पर अपडेट

Ranbir Kapoor Vs Vicky Kaushal: रणबीर कपूर अगले साल बड़ी फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं, जो है-लव एंड वॉर. ईद पर आ रही इस फिल्म का यश की टॉक्सिक से क्लैश होगा. संजय लीला भंसाली की पिक्चर में रणबीर कपूर और विकी कौशल आमने-सामने आने वाले हैं. दोनों के लिए कुछ धांसू एक्शन सीन्स प्लान किए गए हैं. जिसमें से कुछ की शूटिंग हो गई है. जबकि कुछ का काम जल्द कर लिया जाएगा. अब आलिया भट्ट की एक बड़ी फिल्म पर अपडेट आ गया है. यूं तो आलिया भंसाली की फिल्म का भी हिस्सा हैं. पर नई फिल्म में रणबीर-विकी में किसकी एंट्री होगी?

वैसे तो ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और यश एक साथ फिल्में में दिखेंगे. पर आलिया की नई फिल्म में एक रोल को पाने के लिए टकराएंगे. जो भी एक्टर इस रोल के लिए फाइनल होगा, वो आलिया के साथ नजर आएगा. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद करण जौहर अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जिस पर अपडेट आ गया है.

आलिया की अगली फिल्म में होगा कौन?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि करण जौहर की अगली फिल्म में आलिया भट्ट ही लीड एक्ट्रेस होंगी. पर सवाल है कि उनके अपोजिट फिल्म में कौन होगा? इस वक्त दो एक्टर्स से बातचीत चल रही है, जिन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. एक ओर है रणबीर कपूर, तो दूसरे हैं विकी कौशल. ऐसी चर्चा है कि इन दोनों एक्टर्स में से एक को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया जाएगा. जो पिक्चर में बतौर लीड एक्टर काम करेगा. इस वक्त खास यह है कि तीनों ही एक्टर्स भंसाली की पिक्चर में साथ काम कर रहे हैं.

विकी के साथ कर चुकी हैं काम

दरअसल आलिया भट्ट की फिल्म के लिए अगर विकी कौशल फाइनल होते हैं. तो यह उनका साथ में तीसरा कोलैबोरेशन होगा, क्योंकि वो सबसे पहले ‘राजी’ में साथ दिखाई दिए थे. उसके बाद ‘लव एंड वॉर’ में अब दूसरी बार दिखेंगे. पर अब तीसरी फिल्म को लेकर भी चर्चा चल रही है.

क्या रणबीर होंगे फाइनल?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म Brahmastra है. जिसमें पहली बार साथ नजर आए. अगर करण जौहर की यह पिक्चर उन्हें मिलती है, तो फिर यह दोनों का तीसरा कोलैबोरेशन होगा. हालांकि, ऐसी चर्चा है कि बह्मास्त्र 2 में दोनों फिर साथ दिखेंगे. लेकिन उससे पहले देखना होगा कि इस पिक्चर पर क्या फाइनल किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क| Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क| Bihar Elections: बिहार में तावड़े-प्रधान का दो दिन का मंथन, बीजेपी को क्या…