एशिया में खुलेगा जंग का एक और मोर्चा, किम के 20 सैनिकों पर दक्षिण कोरिया ने दागीं… – भारत संपर्क
एशिया में खुलेगा जंग का एक और मोर्चा
यूरोप और मिडिल ईस्ट के बाद एशिया में जंग का एक नया मोर्चा खुल सकता है. जंग का यह मोर्चा उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच खुल सकता है. दरअसल, उत्तर कोरिया के लगातार उकसावे की कार्रवाई के बीच दक्षिण कोरिया ने उसके 20 सैनिकों पर गोलियां दाग दी है. दक्षिण कोरिया की इस कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच के तनाव को बढ़ा दिया है.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया पड़ोसी देश है. उत्तर कोरिया को जहां रूस और चीन जैसे देशों का सपोर्ट मिलता है, वहीं दक्षिण कोरिया के समर्थन में जापान और अमेरिका है.
सीमा पर बारूद बिछा रहे थे किम के सैनिक
न्यूजवीक ने दक्षिण कोरिया के स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि बफर जोन में किम के सैनिक बारूदी सुरंग बिछा रहे थे, जिससे बफर जोन में उत्तर कोरिया का विस्तार हो. यह घटना गैंगवॉन प्रांत के चेओरवॉन की है.
दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने पहले उत्तरी कोरिया आर्मी को चेतावनी दी. नहीं मानने पर फायरिंग की गई. कहा जा रहा है कि फायरिंग के बाद उत्तरी कोरिया के सैनिक पीछे हट गए. सीमा पर करीब 20 सैनिक बारूद बिछाने आए थे.
दोनों के बीच तनाव के हालात क्यों, 3 पॉइंट्स
1. उत्तर कोरिया ने हाल ही में कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. एक मिसाइल तो ऐसे वक्त में दाग दी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान दौरे की घोषणा की.
2. दक्षिण कोरिया लगातार उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार खत्म करने का दबाव बना रहा है. किम जोंग उन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. किम की बहन का कहना है कि यह किसी भी कीमत पर नहीं होगा.
3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले सप्ताह APEC शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात कर सकते हैं. उत्तर कोरिया उससे पहले अमेरिका को अपनी शक्ति का आभास करा रहा है.
इन जगहों पर पहले से खुल चुका है जंग का मोर्चा
एशिया में पाकिस्तान-अफगानिस्तान, ताइवान-चीन और चीन-फिलिपींस जैसे देशों का एक दूसरे के बीच पहले से तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तो भिड़ंत भी हो चुकी है.
इसी तरह ताइवान पर चीन कभी भी हमला कर सकता है. फिलिपींस के जहाजों पर 2 बार चीन अटैक भी कर चुका है.
