खैरा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक और मरीज की हुई मौत,…- भारत संपर्क

रतनपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक और व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है ।50 वर्षीय खैरा निवासी श्री कुमार आर्मो की तबीयत गुरुवार रात को बिगड़ गई ।उसके मुंह से झाग आने लगे तो परिजनों ने खैरा के ही झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत को बुला लिया, जिसने रात 3:00 बजे उसे कोई इंजेक्शन लगाया। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों से 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत पर गलत इलाज का आरोप लगाया है। इससे पहले भी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से कई मरीजों की जान जा चुकी है, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्ती बरती थी लेकिन इस घटना ने बताया कि ऐसे डॉक्टर अभी भी सक्रिय हैं।

error: Content is protected !!