पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क

0
पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क
पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला...अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश

महेश भट्ट और अनुपम खेर

इन दिनों फिल्म सैयारा के चर्चे हैं, लेकिन इसी फिल्म के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘तन्वी द ग्रेट’ भी है. इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आए और वो इस फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं. इसी वजह से इन दिनों अनुपम खेर चर्चा में हैं और वो अलग-अलग जगह प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर महेश भट्ट को श्राप देने की बात कही थी. उन्होंने ऐसा क्यों और कब कहा, आइए जानते हैं.

मैशेबल इंडिया यूट्यूब चैनल पर अनुपम खेर ने नवंबर 2023 में एक इंटरव्यू दिया था. उसी में बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने अपनी पहली फिल्म मिलने की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट को उन्होंने श्राप जैसी बात बोली जो उनको कहीं ना कहीं छू गई और उन्होंने एक्टर को पहली फिल्म में लीड रोल दे दिया था.

ऐसे हुई थी अनुपम खेर और महेश भट्ट की पहली मुलाकात

अनुपम खेर से पूछा गया कि पहली फिल्म सारांश (1984) उन्हें कैसे मिली थी? जबकि वो एक नए चेहरे थे और महेश भट्ट उस समय के बड़े डायरेक्टर थे. इसपर अनुपम खेर ने कहा था, ‘मैं उन दिनों रोज सुबह उठकर नहा-धोकर काम मांगने ये ऑफिस, वो ऑफिस निकल जाया करता था, लेकिन काम नहीं मिल रहा था. फिर मुझे पता चला कि भट्ट साहब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के न्यू कमर एक्टर्स से मिलते थे, उनके काम को देखकर फिल्में देते थे. मुझे कहीं से उनका नंबर मिला, उन्हें फोन किया और बताया कि मेरा नाम ये है, मैं उनसे मिलना चाहता हूं. उन्होंने कहा ठीक है कल आ जाओ.’

‘मैं जब गया तो उन्हें मेरा नाम याद था और ये मेरे लिए बड़ी बात थी क्योंकि आमतौर पर इस शहर में लोगों का नाम खो जाता है और ये तकलीफ भी देता है. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है तुम थिएटर में अच्छे एक्टर हो. तो मैंने कहा आपने गलत सुना है, मैं अच्छा एक्टर नहीं ब्रिलियंट एक्टर हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तुम मेरी अगली फिल्म में लीड रोल कर रहे हो. उन्होंने मुझे रोल बताया और फिर मैं उसपर काम करने लगा. कई महीने बीते और शूटिंग के 10 दिन पहले पता चला कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया और संजीव कुमार को रख लिया गया. मुझे बहुत बुरा लगा और बहुत गुस्सा आया.’

गुस्से में अनुपम खेर ने कही थी श्राप वाली बात

अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘मैंने सोचा ये शहर मेरे लायक नहीं है. मैंने तुरंत सामान पैक किया और वापस जाने लगा फिर सोचा कि एक बार महेश भट्ट से मिलूंगा और बताऊंगा कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं. मैं गुस्से में ही उनके घर पहुंच गया, वो मुझे देखकर खुश हुए और बोले तुम्हारा लक अच्छा है कि तुम संजीव कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करोगे और लोग तुम्हारे काम को नोटिस करेंगे. तो मैंने उनसे कहा- भट्ट साहब जरा खिड़की के पास आइए, वो टैक्सी देख रहे हैं, उसमें मेरा सामान है और मैं ये शहर छोड़कर जा रहा हूं. आपने मेरा काम देखा, मेरी तारीफ भी की फिर भी आपमें इतनी हिम्मत नहीं कि आप प्रोड्यूसर को फोन करके कह सकें कि ये रोल आप किससे करवाना चाहते हैं.’

‘माफ करिएगा लेकिन आप एक डरपोक इंसान हैं. मैं रो रहा था, हालत बुरी थी फिर सोचा कि आखिरी लाइन बोल दूं जो हमेशा याद रहे तो मैंने ऐसे ही कह दिया कि मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं. इतना कहकर मैं निकल गया, जब नीचे आया तो उन्होंने मुझे आवाज लगाई, मैं फिर ऊपर गया. उन्होंने मेरे सामने प्रोड्यूसर को फोन लगाया और कहा कि मैं अनुपम खेर को फिल्म में ले रहा हूं, फिर चाहे ये आपके साथ बने या किसी और के साथ. तो फिर मुझे वो अगले दिन प्रोड्यूसर के ऑफिस लेकर गए और इस तरह मुझे फिल्म मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क