Anupama Exclusive: “मैंने लोगों की नफरत को प्यार में बदल दिया”, बोले अनुपमा के… – भारत संपर्क

0
Anupama Exclusive: “मैंने लोगों की नफरत को प्यार में बदल दिया”, बोले अनुपमा के… – भारत संपर्क
Anupama Exclusive: मैंने लोगों की नफरत को प्यार में बदल दिया, बोले अनुपमा के यशदीप

अनुपमा-अनुज के बीच ‘कबाब में हड्डी’ बन गए हैं यशदीप Image Credit source: स्टार प्लस

सीरियल अनुपमा में लीप के बाद एक्टर वकार शेख की एंट्री हुई है. स्टार प्लस के नंबर वन सीरियल में वकार शेख ‘यशदीप’ का किरदार निभा रहे हैं. अनुपमा और अनुज की तरह यशदीप भी ‘अनुपमा’ का महत्वपूर्ण किरदार है. हालांकि ‘अनुपमा’ की जिंदगी में यशदीप की एंट्री अनुपमा-अनुज के फैन्स को शुरुआत से ही पसंद नहीं है. यही वजह है कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर वकार शेख को सोशल मीडिया पर हर दिन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. फैन्स नहीं चाहते कि अनुज को छोड़ अनुपमा यशदीप के साथ समय बिताए. हाल ही में टीवी9 के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में यशदीप का किरदार निभाने वाले वकार शेख ने कहा कि अब उन्होंने ज्यादातर लोगों की नफरत प्यार में बदल दी है.

वकार शेख ने कहा, “जब मेरी अनुपमा में एंट्री हुई थी तब मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं इस पर अपना कोई रिएक्शन ही नहीं दूंगा. लेकिन अब मैंने एक बात जरूर नोटिस की है कि पहले 100 में से 50 लोग मुझे ट्रोल करते थे. मेरे बारे में नेगेटिव बातें बोलते थे. अब वो 50 की जगह 10 परसेंट रह गए हैं. 40 प्रतिशत लोगों को मैंने अपनी तरफ कर लिया है. उनकी नफरत मैंने प्यार में बदल दी है. अब ज्यादातर लोग यशदीप से प्यार करने लगे हैं.”

ये भी पढ़ें

ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क

आगे वकार बोले, “मैंने फैन्स के लिए अलग से कुछ नहीं किया. धीरे-धीरे उन्हें मेरा किरदार अच्छा लगने लगा. दरअसल लोग मुझसे प्यार करें या नफरत, मुझे उस पर रिएक्ट करना पसंद नहीं है. मैं चाहता हूं कि लोग चाहे मेरे बारे में अच्छा बोले या बुरा, लेकिन कुछ तो बोले. अगर वो मेरे बारे में बोलेंगे नहीं तब मुझे तकलीफ होगी. रही बात नफरत की तो जब तक ये किरदार आप कर रहे हो, तब तक ये नफरत आपके साथ रहेगी. लेकिन प्यार जो है वो आखिर तक रहेगा. इसलिए मुझे ट्रोलिंग से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…