‘अनुपमा’ फेम इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले दोस्त और अब इस करीबी ने… – भारत संपर्क

0
‘अनुपमा’ फेम इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले दोस्त और अब इस करीबी ने… – भारत संपर्क
'अनुपमा' फेम इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले दोस्त और अब इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस अनेरी वजानी

पॉपुलर टीवी शो ‘नुपमा’ के जरिए रुपाली गांगुली के अलावा और भी कई कलाकारों ने काफी खास पहचान बनाई है. एक नाम एक्ट्रेस अनेरी वजानी का भी है. उन्हें इस शो में काफी पसंद किया जाता था. अब उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, उनकी दादी निर्मला वजानी का निधन हो गया है. अनेरी अपनी दादी के काफी क्लोज थीं. अचानक सामने आई इस दुखद खबर से अनेरी अंदर से टूट चुकी हैं.

अनेरी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दादी के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने 12 जून को को इस दुनिया को अलविदा कहा. 13 जून की सुबह मुंबई के कांदिवली वेस्ट इलाके में उनका अंतिम संस्कार हुआ. 13 जून को अनेरी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया.

Aneri Vajani Post

अनेरी ने दादी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

अनेरी ने अपनी दादी के साथ एक तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों दादी-पोती एक दूसरे के साथ मुस्कुराते नजर आ रही हैं. अनेरी की दादी ने उनका हाथ पकड़ रखा है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. ये तस्वीर ये जाहिर करता है कि वो अपनी दादी के कितने क्लोज थीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अब मैं आपके बिना क्या करूंगी.”

Aneri Vajani

कुछ समय पहले दोस्त ने कहा अलविदा

कुछ समय पहले ही अनेरी के दोस्त और एक्टर विभु राघव ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 3 जून को विभु राघव का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. अनेरी और विभु एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. वो अभी दोस्त के जाने के सदमे से बाहर भी नहीं निकल पाई थीं और अब उनकी दादी ने उनका साथ छोड़ दिया.

‘अनुपमा’ में अनेरी वजानी का किरदार?

अनेरी वजानी टीवी शो ‘अुनपमा’ में रुपाली गांगुली की ननद और अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना की बहन का रोल निभाती थीं. उनके किरदार का नाम मालविका था. इस रोल में लोग उन्हें काफी पसंद करते थे. साल 2022 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …