अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला…- भारत संपर्क

0
अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला…- भारत संपर्क




अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला के दर्शन, नवधा रामायण के समापन समारोह में प्रतीक रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों को दिखाई गई थी झंडी – S Bharat News























बिलासपुर। इस समय देशभर में श्रद्धालुओं को अपने खर्चे पर अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन कराने का कार्य कराया जा रहा है। राज्य सरकार इस काम के लिए ट्रेन भी चला ही रही है। सक्षम व्यक्तियों के अलावा विभिन्न संस्था और संगठनों की ओर से भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। श्री अनुरागी धाम समिति मोतीमपुर द्वारा 7 जनवरी को इस संबंध में घोषणा की गई थी कि शीघ्र ही स्थानीय निवासियों को समिति के खर्चे पर रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। प्रतीक रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों को साधु संतो के अलावा स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। समिति ने वादा पूरा करते हुए आसपास के गांव के 14 श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन के लिए 14 मार्च को रवाना किया गया। श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए।समिति ने उनके आने जाने से लेकर वहां रुकने,खाने पीने की व्यवस्था के अलावा अन्य स्थलों के दर्शन का भी प्रबंध किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क| गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क| बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज… – भारत संपर्क| ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास…