Donald Trump को मनाने में जुटा Apple, सीईओ Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास – भारत संपर्क

0
Donald Trump को मनाने में जुटा Apple, सीईओ Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास – भारत संपर्क
Donald Trump को मनाने में जुटा Apple, सीईओ Tim Cook ने गिफ्ट किया सोने का ग्लास

Donald Trump Tim CookImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

Apple CEO Tim Cook ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को एक खास तोहफा दिया है, गिफ्ट एक ऐसी चीज है जिसे भी मिले वो खुश हो जाता है और अगर गिफ्ट 24 कैरेट गोल्ड का बना हो तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं. अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए टिम कुक के अतिरिक्त 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा से पहले एपल के सीईओ ने ट्रंप से मुकालात कर उन्हें 24 कैरेट गोल्ड के बेस से तैयार कांच का एक खास तोहफा दिया है.

गिफ्ट में दिया सोने का ग्लास

ये कांच का टुकड़ा बड़ी डिस्क के रूप में टिम कुक के हाथों में नजर आ रहा था, जिस पर Apple कंपनी का लोगो और Trump का नाम लिखा हुआ था. इस ग्लास के निचले हिस्से में मेड इन यूएस लिखा और 2025 की तारीख का भी जिक्र है. इस ग्लास की डिजाइनिंग एपल में कार्यरत अमेरिकी मरीन कॉर्प्स कॉर्पोरल ने की है. टिम कुक ने इस ग्लास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये ग्लास कॉर्निंग कंपनी की लाइन से तैयार किया गया है और इसका सोने का बेस यूटा से आया है.

कुल इतना निवेश करेगी Apple

डोनाल्ड ट्रंप को तोहफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम कुक ने यूएस में एपल मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर एक बड़े कदम की घोषणा की है. टिम कुक का कहना है कि अब एपल अपने प्रोडक्ट्स में सिर्फ अमेरिका में बने रेयर अर्थ मैग्नेट प्राप्त करेगा और फिर इन मैग्नेट को MP Materials द्वारा डेवलप किया जाएगा, ये कंपनी अमेरिका की फुली इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ प्रोड्यूसर है.

100 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपए) के अतिरिक्त निवेश के बाद अब एपल कंपनी का यूएस में कुल निवेश बढ़कर 600 बिलियन डॉलर (लगभग 53 लाख करोड़) पहुंच गया है. Apple की बढ़ती निवेश योजनाओं के साथ टिम कुक ने कहा, हमें पूरे अमेरिका में अपने निवेश को चार सालों में 600 अरब डॉलर तक बढ़ाने और अपने नए अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम की शुरुआत करने पर गर्व है.

एपल ने इस प्रोग्राम के लिए 10 से भी ज्यादा कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है जिसमें कोहेरेंट, कॉर्निंग, एप्लाइड मैटेरियल्स, ग्लोबलवेफर्स अमेरिका, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एमकोर, ग्लोबलफाउंड्रीज़, सैमसंग और ब्रॉडकॉम आदि शामिल हैं. ये सभी कंपनियां एपल प्रोडक्ट्स के लिए पार्ट्स तैयार करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …