रजगामार पंचायत में कार्य एक और दो योजना से काम स्वीकृति,…- भारत संपर्क
रजगामार पंचायत में कार्य एक और दो योजना से काम स्वीकृति, उपसरपंच ने की जांच की मांग
कोरबा। शासकीय कार्य में बंदरबांट कोई नई बात नहीं है। आलम यह है कि अब एक काम के लिए दो योजना से कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। मामले में ग्राम पंचायत उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद राठौर ने जांच की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत रजगामार में निर्माण कार्य हुए है जिनकी गुणवत्ता एकदम खराब है। ओमपुर तालाब में गाद सफाई का कार्य विधायक मद तथा 15 वें वित्त मद जनपद स्तर दोनों से स्वीकृत कराई गई है। जो जांच का विषय है। जांच होने पर बड़ा खुलासा हो सकता है।सी.सी. रोड निर्माण मेन रोड से मुक्तिधाम उक्त कार्य में पूर्व से मनरेगा का मिट्टीकृत मार्ग था, जिसके उपर बिना मुरुम डाले रोड बनाया गया है। रोड की गुणवत्ता एकदम खराब है अभी से मिट्टी निकलने लगी है। सी. सी. रोड श्याम नगर से शांतिनगर उक्त कार्य में गुणवत्ता खराब है एवं चौड़ाई मोटाई स्टीमेट के अनुसार नही है। ओमपुर साप्ताहिक बाजार में सेड एवं चबुतरा निर्माण उक्त कार्य में केवल चबूतरा बनाया गया है। सेड का नामो निशान नहीं है। चबुतरा की गुणवत्ता सही नहीं है। अहाता निर्माण ओमपूर स्टेडियम उक्त कार्य एस.ई.सी.एल. स्टेडियम में हुआ है। कालम में जाली नहीं लगी है एवं बेस कमजोर है। जिसपर संज्ञान लेते हुए जांच की मांग की गई है। जिससे ग्राम पंचायत रजगामार के भ्रष्टाचार में अंकुश लग सके।
बॉक्स
ग्राम पंचायत रजगामार उप सरपंच जितेंद्र राठौर के अनुसार 15वें वित योजना जनपद विकास निधि और विधायक मद से संबंधित मामला का शिकायत कलेक्टर के पास किया गया है। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बात सही है कि दो योजनाओं का उपयोग एक ही कार्य के लिए किया गया है। वही जानकारी के अनुसार जनपद निधि मद और विधायक मद से संबंधित मामला बताया जा रहा है। यह मामला अपने आप में गंभीर है, जांच होने पर चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। ऐसे मामलों में जिला प्रशासन कोरबा को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।