Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क

0
Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क
Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी...FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर भी 500 करोड़ के हैं मालिक

अरबाज खान

Arbaaz Khan Birthday Special: सलमान खान ने अपने दोनों भाईयों की करियर बनाने में काफी मदद की. लेकिन नजीता सभी को पता है कि सलमान के भाई अरबाज और सोहेल दोनों ही बड़े स्टार नहीं बन पाए. अरबाज खान के फिल्मी करियर में चुनिंदा हिट फिल्में हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. आज अरबाज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. अरबाज ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. फ्लॉप करियर के बाद भी उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

अरबाज ने एक्शन, कॉमेडी और रोमांस जैसी फिल्मों में के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. वहीं उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रही. अरबाज और मलाइका अरोड़ा का प्यार और फिर तलाक भी खूब चर्चा में रहा. एक वक्त था जब ये जोड़ी बी-टाउन की मशहूर जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया. मलाइका ने अरबाज से साल 2017 में तलाक ले लिया. दोनों के तलाक की वजह अरबाज की सट्टेबाजी की आदत को भी बताया जाता है.

जार्जिया संग रहा अरबाज का रिश्ता

अरबाज संग तलाक के कुछ वक्त बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि अरबाज की जिंदगी में जार्जिया एंड्रियानी की एंट्री हुई. दोनों को हर जगह साथ देखा जाने लगा. जार्जिया खान परिवार के फंक्शन में भी नजर आने लगी थीं. माना जा रहा था कि जल्द ही अरबाज उनसे शादी भी कर लेंगे. लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं.

अरबाज ने जॉर्जिया से अलग होते ही शूरा खान से शादी कर ली. अरबाज की दूसरी शादी ने सभी को हैरान कर दिया था. शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई और वहीं से दोनों करीब आ गए. पिछले साल अरबाज ने गुपचुप तरीके से शूरा से शादी की और अब वो जल्द ही फिर से पिता बनने वाले हैं. 57 साल की उम्र में फिर से बाप बनने को लेकर अरबाज काफी चर्चा में भी हैं.

500 करोड़ी की नेट वर्थ

अरबाज के फिल्मी करियर की बात करें तो उनके हिस्से में हिट फिल्में कम और फ्लॉप फिल्में ज्यादा हैं. लेकिन नेट वर्थ के मामले में अरबाज किसी बड़े एक्टर से पीछे नहीं हैं GQ की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपए है. सलमान के भाई एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ की फीस वसूलते हैं. एड्स के लिए भी अरबाज अच्छी-खासी फीस लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क