अरबाज खान ने 25 साल छोटी बीवी पर दिया जवाब, बोले “ज्यादा गैप वालों के रिश्ते… – भारत संपर्क


अरबाज खान शूरा खान
अरबाज खान ने पिछले साल दिसंबर के महीने में गर्लफ्रेंड शूरा खान से शादी कर ली थी. दोनों एक-दूसरे को 2022 से डेट कर रहे थे. लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी थी. इससे पहले अरबाज खान की शादी हो या उनका रिलेशनशिप किसी से नहीं छिपा था. वहीं इस बार उनके और शूरा खान के रिश्ते के बारे में किसी को खबर नहीं हुई. शूरा खान अरबाज खान से उम्र में काफी छोटी हैं, जिसको लेकर खूब बातें बनाई गई. अब इस पर अरबाज खान ने बात की है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शूरा खान से उनकी पहली मुलाकात कब हुई और शादी का फैसला कैसे लिया. अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो शूरा खान से पहली बार फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे. लेकिन ये बहुत कैजुअल और प्रोफेशनल मीटिंग ही थी, तब वो रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं. फिल्म पूरी होने के बाद वो एक-दो बार मिले. अरबाज ने ये भी बताया कि वो 2 साल तक दुनिया की नजरों से छिपकर डेट कर रहे थे, जिसकी जानकारी उनकी फैमिली को भी नहीं हुई. वो बस इतना जानते थे कि अरबाज किसी से मिल रहे हैं. लेकिन किससे ये नहीं जानते थे. हालांकि जब उन्होंने घरवालों को इस बारे में बताया तो वो खुशी-खुशी राजी हो गए.
ये भी पढ़ें
एज गैप पर कही ये बात
अरबाज खान ने शूरा से उम्र के फासले पर कहा- “भले ही वो मुझसे छोटी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो 16 साल की हैं. वो जानती थीं कि वो अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं, और मैं जानता था कि मैं अपनी जिंदगी में क्या चाहता हूं, हमने एक-दूसरे को समझने के लिए लंबा समय साथ में बिताया है. ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते हैं.” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा- “जिस रिश्ते में एज गैप ज्यादा होता है, वो लंबे समय तक चलते हैं. रिश्ते में एक-दूसरे के लिए प्यार और इज्जत होनी चाहिए और यहीमायने रखता है”