अवैध निर्माण होने पर आर्किटेक्ट भी होंगे जिम्मेदार,शहर के…- भारत संपर्क

0
अवैध निर्माण होने पर आर्किटेक्ट भी होंगे जिम्मेदार,शहर के…- भारत संपर्क

बिलासपुर- नगर निगम द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है,इस बीच नगर निगम ने आज शहर के सभी रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट की बैठक लेकर अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने और टीएनसी मापदंडों के अनुरूप निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा की लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें प्राप्त हो रही है, साइट में निगम द्वारा जारी नक्शे के विपरीत निर्माण किया जा रहा है,जिसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। अनुमति के समय आर्किटेक्ट सुपर विजन का सर्टिफिकेट जमा करते हैं पर अनुमति से बाहर भी भवन मालिक द्वारा निर्माण करा लिया जाता है। बाद में कार्रवाई होने पर भवन मालिक का भी नुकसान होता है नगर निगम के संसाधन और राशि का व्यय भी अवैध निर्माण को हटाने में उपयोग होता है। इसलिए समय रहते इसे रोंका जाना चाहिए, इसके लिए सभी आर्किटेक्ट अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने सुपर विजन में किए जा रहे निर्माण को प्राप्त अनुमति के अनुरूप ही कराएं,अतिरिक्त निर्माण या पार्किंग को नहीं बनाने जैसे कृत्यों को रोंके। निगम कमिश्नर ने दो टूक कहा की अवैध निर्माण पाएं जाने पर आर्किटेक्ट को भी नोटिस जारी किया जाएगा और दो नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण जारी रहने या सुधार,नहीं करने पर संबंधित आर्किटेक्ट का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए चार आर्किटेक्ट को प्रथम नोटिस भी जारी कर दिया गया। बैठक में निगम कमिश्नर ने सभी आर्किटेक्ट से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शहर को सुंदर और टीएनसी के अनुरूप बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। आर्किटेक्ट ,इंजीनियर इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि भविष्य में सिटी डेव्लपमेंट प्लान एवं प्रस्तावित रोड की चौडाई को ध्यान रखने में रखते हुए भवन निर्माण अनुमति के लिए मानचित्र तैयार करें। भवन निर्माण अनुमति में पार्किंग हेतु छोड़ी गई भूमि पर पार्किंग का ही निर्माण किया जाए। पार्किंग स्थल पर किसी प्रकार का आवासीय / व्यवसायिक निर्माण नहीं किया जाए। निगम कमिश्नर ने कहा की अवैध निर्माण पर समय रहते कदम नहीं उठाने पर जोन और इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

चार आर्किटेक्ट को नोटिस

बैठक में लिए गए निर्णय पर तत्काल एक्शन लेते हुए निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर भवन शाखा ने चार आर्किटेक्ट को प्रथम नोटिस भी जारी कर दिया है। भवन निर्माण की अनुमति के लिए आर्किटेक्ट द्वारा तैयार नक्शा और सुपर विजन सर्टिफिकेट जमा करने बावजूद अवैध निर्माण होने पर आर्किटेक्ट विकास सिंह,मेघराज देवांगन,हर्षद गुप्ता और पंकज सोनी को नोटिस जारी किया गया है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क