अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 साल में रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ… – भारत संपर्क

0
अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 साल में रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ… – भारत संपर्क

अर्शदीप सिंह 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गएImage Credit source: PTI
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. मगर जैसे ही टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की वापसी हुई, अर्शदीप सिंह भी मैदान पर लौट आए और आते ही उन्होंने कमाल भी कर दिया. टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप ने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ इतिहास रच दिया. भारत और ओमान के बीच एशिया कप के मुकाबले में अर्शदीप ने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक रच दिया. वो इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए.
ओमान के खिलाफ किया कमाल
UAE में 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप में ओमान के खिलाफ अर्शदीप ने ये कमाल किया. शुक्रवार 19 सितंबर को ग्रुप-ए के इस मुकाबले में भारत और ओमान की टक्कर हुई. ये दोनों टीम का तीसरा मैच था. टीम इंडिया के लिए 2022 में टी20 डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने 3 साल के अंदर ही ये खास मुकाम हासिल कर लिया. ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सिर्फ 64वां ही मैच था और सिर्फ इतने कम मैच में ही उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए.

अर्शदीप अपने इस करियर में 2 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कमाल भी किया है. अर्शदीप के बाद इस लिस्ट में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 80 मैच में 96 विकेट हैं. वहीं तीसरे स्थान पर हार्दिक पंड्या हैं, जिनके नाम 114 मैच में 96 विकेट हैं. चहल के टीम से बाहर होने के कारण हार्दिक 100 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.
साल 2022 में किया था डेब्यू
अर्शदीप ने जुलाई 2022 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था और उसके बाद से ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये उनका दूसरा एशिया कप है. उन्होंने 2022 में भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उस वक्त भी ये टूर्नामेंट UAE में और टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था. इसके बाद अर्शदीप ने उसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था और भारत के लिए 6 मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 पारियों में 17 विकेट झटके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 साल में रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ… – भारत संपर्क| विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की पत्रकारवार्ता, लव जिहाद…- भारत संपर्क| बारिश ने बढ़ाई कुम्हारों की परेशानी, नहीं सूख रहे दीये, सता…- भारत संपर्क| *breaking jashpur:- छत पर चढ़ते समय गिरकर घायल हुआ 9 वीं का छात्र, गंभीर…- भारत संपर्क| क्या बांग्लादेश में फरवरी में चुनाव नहीं होंगे, क्या है नए इलेक्शन सिस्टम की डिमांड? – भारत संपर्क