अमेरिका के मिशिगन में बवाल, चर्च में आगजनी और गोलीबारी – भारत संपर्क

0
अमेरिका के मिशिगन में बवाल, चर्च में आगजनी और गोलीबारी – भारत संपर्क

अमेरिका के मिशिगन स्थित एक चर्च में गोलीबारी और आगजनी हुई है. ग्रैंड ब्लांक के चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स से धुआं उठता दिखा. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, लेकिन पूरी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

रेस्क्यू टीम चर्च के अंदर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है. पुलिस ने बताया है कि फिलहाल किसी भी आम नागरिक के लिए कोई खतरा नहीं है. साथ ही, हमलावर की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. जांच और बचाव कार्य जारी हैं.

एक दिन पहले चर्च के प्रेसिडेंट का निधन हुआ था

यह घटना चर्च के पुराने नेता रसेल एम. नेल्सन के मौत के एक दिन बाद हुई. वे 101 साल के थे और कई साल तक चर्च के प्रेसिडेंट रहे. उनके समय में चर्च ने कुछ बड़े बदलाव किए, जैसे मॉर्मन शब्द कम इस्तेमाल करना और LGBTQ+ लोगों के लिए ज्यादा खुले दिल दिखाना.

ग्रैंड ब्लांक, मिशिगन में मैककैंडलिश रोड पर लैटर-डे सेंट्स चर्च है, जहां लोग पूजा, सामुदायिक सेवा और धार्मिक गतिविधियों के लिए इकट्ठा होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jaunpur News: हाथ-पांव बांधे, बेडशीट में लपेटा फिर फेंका… नदी में तीन बच्… – भारत संपर्क| बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, 13 नेताओं को…| Viral Video: भाभी ने लाल साड़ी में किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस ऐसी नहीं हटा पाएंगे…| Health-Fitness: तमन्ना भाटिया के फिटनेस ट्रेनर ने बताए 5 फूड जो एनर्जी करेंगे…| नवरात्र के छठवें दिन : सिंगीबहार में 701 दीपों से जगमगाया पंडाल, पंडित डॉ….- भारत संपर्क