‘मैदान’ के फ्लॉप होते ही क्रिटिक्स पर फूटा अजय देवगन की फिल्म के राइटर का… – भारत संपर्क

0
‘मैदान’ के फ्लॉप होते ही क्रिटिक्स पर फूटा अजय देवगन की फिल्म के राइटर का… – भारत संपर्क
'मैदान' के फ्लॉप होते ही क्रिटिक्स पर फूटा अजय देवगन की फिल्म के राइटर का गुस्सा, बड़ी बात कह दी

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’

अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मैदान’ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा हैं. ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर बज तो बना हुआ था, लेकिन जब बात आई कमाई की तो वहां पर ये बज शांत पड़ गया. ‘मैदान’ ने पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की थी और 5 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 23.05 करोड़ ही अपने नाम किए, जोकि एक बड़े बजट की फिल्म के लिए काफी कम कलेक्शन है. अब इसी बीच अजय की पिछली कई फिल्मों से जुड़े रहे आमिल कियान खान का ट्वीट सामने आया है.

फिल्म क्रिटिक्स पर आमिल का गुस्सा फूटा है. उन्होंने लिखा, “जब कोई फिल्म नहीं चलती है तो क्रिटक्स ज्ञान देने लगते हैं कि इस वजह से नहीं चली, उस वजह से नहीं चली. फिर एक लिस्ट बनाकर देते हैं कि किन किन वजह से नहीं चली. उसके 2 हफ्ते बाद एक और फिल्म आती है, जिसमें वो सारी चीजें होती हैं और वो ब्लॉकबस्टर हो जाती है. ऑडियंस को क्या क्लिक करेगाा ये किसी के बाप को भी नहीं पता. तो कलाकारों को लिमिट करने जगह और ये कहने की जगह कि क्या बनाएं और क्या नहीं, मेरिट पर जज करना चाहिए.”

क्रिएटिविटी खत्म हो रही है- आमिल

आगे उन्होंने लिखा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस के बेस पर भी जज नहीं करना चाहिए. इसी वजह से क्रिएटिविटी खत्म हो रही है.
आमिल ने किसी फिल्म का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उनका ट्वीट तब सामने आया, जब ‘मैदान’ फ्लॉप होने के कागार पर है. कथित तौर पर ‘मैदान’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है, जहां तक पहुंचना इस फिल्म के लिए नामुमकिन लग रहा है. जानकारी दे दें कि आमिल अजय की ‘शैतान’, ‘भोला’, ‘रनवे 34’ और ‘दृश्यम 2’ की राइटिंग टीम का हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बता दें ‘मैदान’ के साथ ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी रिलीज हुई. हालांकि, इस फिल्म का भी जादू नहीं चला. 350 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने पांच दिन सिर्फ 43.25 करोड़ ही अपने नाम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…