पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…

0
पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…
पिता और होने वाले पति के बीच 'सीक्रेट डील', जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर पहले दुल्हन ने किया ये काम

शादी के एक सप्ताह पहले महिला ने तोड़ दी अपनी शादी

कहा जाता है दुनिया कोई रिश्ता भरोसे की नींव पर टीका होता है और जब बात पति-पत्नी की हो तो ये और ज्यादा पतली हो जाती है. जिस कारण इसमें पारदर्शिता और आपसी विश्वास होना काफी ज्यादा जरूरी होता है. इससे जुड़ी एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें महिला ने अपने होने वाले पति की हरकत के कारण अपनी शादी को तोड़ दिया. हैरानी की बात तो ये है कि महिला ने ये काम शादी से महज एक हफ्ते पहले करती है. जिसे देखकर लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है.

महिला ने बताया कि 28 साल की इस महिला ने बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ पांच साल से रिश्ते में थी और एक खूबसूरत प्रपोजल के बाद दोनों के परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई. महिला के पिता आर्थिक रूप से संपन्न हैं और शादी का खर्च भी वहन कर रहे थे. हालांकि इस दौरान उसके पिता ने मंगेतर से गुपचुप तरीके से एक अनुबंध पर साइन करवा लिया और उससे एक मोटी रकम ले ली. हालांकि महिला को पता चला तो उसका दिल बुरी तरीके से टूट गया और उसने शादी के लिए मना कर दिया.

यहां देखिए पोस्ट

AITA for cancelling the wedding because my fiancé made a secret deal with my dad?
by
u/bloommoody in
AITA_WIBTA_PUBLIC

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर महिला ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात से हुआ कि उसके पिता और मंगेतर दोनों ने उसकी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला बिना उससे पूछे ले लिया. गुस्सा तो मुझे इस बात का आ रहा है कि उन दोनों के लिए मेरी राय का कोई मतलब नहीं है जबकि ये मेरी जिंदगी को एक बड़ा फैसला है. मुझे ये बात समझ आ गई कि जिस रिश्ते की शुरुआत में ही इतनी बड़ी बात छुपाई जा रही है, वहां भविष्य में भरोसा कैसे टिकेगा. जिस कारण मैंने इस रिश्ते को तोड़ दिया.

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर लोगों ने महिला की बहादुरी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि वाह! आप वाकई बहादुर है जो इस तरह का निर्णय एकदम कठिन समय पर ले पाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि सच में आपके साथ काफी बुरा हुआ है और अच्छा हुआ आपने इस रिश्ते को तोड़ दिया. एक अन्य ने पोस्ट पर लिखा कि आपके जैसे बहादुर लोग इस दुनिया में अब काफी कम देखने को मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क| पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…| हितानंद को मिला सदस्यता गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री और भाजपा…- भारत संपर्क| आप की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन के विस्तार व मजबूती पर…- भारत संपर्क| बलात्कार , फिर बलात्कार के सबूत मिटाने के लिए चोरी और अब…- भारत संपर्क