भद्रा का साया छंटते ही बहनों ने भाईयों की कलाई में बांधा…- भारत संपर्क
भद्रा का साया छंटते ही बहनों ने भाईयों की कलाई में बांधा रक्षासूत्र भाईयों का मुंह मीठा करा बहनों ने मांगी सलामती की दुआ
कोरबा। भद्रा का साया छंटते ही बहनों ने भाई के कलाई में दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुभ मुहूर्त पर रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर भाई और बहनों में उमंग और उत्साह देखते ही बनी। भाई ने बहनों को उपहार देकर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुबह से देर शाम तक बाजार भी गुलजार रहा।
सावन मास की पूर्णिमा पर भाई और बहन के अटूट प्रेम और पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन उमंग और उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस बार पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहा। लोगाें में शुभ मुहूर्त को लेकर भ्रम की स्थिति रही। अधिकांश बहनों ने भद्रा का साया छंटने के बाद दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुभ मुहूर्त पर भाईयों को तिलक लगाया। कलाई पर रेशम से बनी रक्षासूत्र बांधकर लंबी आयु की कामना की। मिष्ठान और स्वादिष्ट पकवान खिलाए। वहीं भाईयों ने स्नेह स्वरूप बहन को उपहार देकर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की चलह-पहल बनी रही। ट्रेन और बसों में भीड़ रही। रक्षाबंधन पर्व पर बाजार गुुलजार रहा। सुबह से मिठाई, राखी, कपड़ा, सराफा बाजार से लेकर गिफ्ट, श्रृंगार, कपडे़ सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल बनी रही। इस अवसर पर पावर हाउस, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, गेवरा, कुसमुंडा, बालकोनगर सहित अन्य उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार सुबह से गुलजार रहे। त्योहारी सीजन प्रारंभ होने के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात दबाव बढ़ने लगा है। वहीं लोग खरीदी करने के लिए चार पहिया व दोपहिया वाहनों से बाहर निकले। इस वजह से बाजार में भीड़ रही। शहरी क्षेत्र के मेन रोड, पावर हाउस रोड, टीपी नगर, घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी सहित विभिन्न मार्गो में बेतरतीब पार्किंग और यातायात के दबाव की वजह से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हुई।
बॉक्स
जेल में बहनों ने भाईयों को बांधी राखी
इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को जिला जेल कोरबा व उपजेल कटघोरा में बहने पहुंची। वहां निरूद्ध अपने भाईयों के कलाई में राखी गांधी। कोविड के कारण 3 साल से रक्षाबंधन के दौरान जेल में बहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने की वजह से उन्हें बाहर से ही राखी छोड़ना पड़ रहा था। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। साथ ही चिकित्सा टीम भी मौजूद रही।